Advertisement
रांची : बरसात से पहले सुधारें पहाड़ी मंदिर की हालत, मुख्यमंत्री ने पर्यटन सचिव को दिया निर्देश
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को पर्यटन सचिव को निर्देश दिया है कि इस बरसात से पहले रांची पहाड़ी और वहां स्थित पहाड़ी बाबा के मंदिर की हालत में यथासंभव सुधार किया जाये. दरअसल, श्रीशिव मंडल के प्रतिनिधि शुक्रवार को मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे और पहाड़ी की जर्जर स्थिति की जानकारी दी. प्रतिनिधिमंडल […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को पर्यटन सचिव को निर्देश दिया है कि इस बरसात से पहले रांची पहाड़ी और वहां स्थित पहाड़ी बाबा के मंदिर की हालत में यथासंभव सुधार किया जाये. दरअसल, श्रीशिव मंडल के प्रतिनिधि शुक्रवार को मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे और पहाड़ी की जर्जर स्थिति की जानकारी दी.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रेमशंकर चौधरी ने मुख्यमंत्री को बताया कि बरसात में पहाड़ी से मिट्टी का कटाव होना शुरू हो जाता है. इससे पेड़-पौधा गिरने लगते हैं. उन्होंने आशंका जतायी कि इस साल बारिश के दौरान पहाड़ी से दोगुनी मात्रा में मिट्टी का कटाव हो सकता है.
ऐसे में अगर समय रहते बरसात से पहले आवश्यक जीर्णोद्धार नहीं किया जाता है, तो पहाड़ी को भारी क्षति पहुंच सकती है. सदस्याें ने कहा कि गार्ड वायर भी टूट गया है. बांस से जहां-जहां बैरिकेडिंग की गयी है, लेकिन उसकी स्थिति भी खराब हो चुकी है.
प्रतिनिधिमंडल ने मंदिर के बेहतर प्रबंधन और निर्माण में मुख्यमंत्री से सहयोग की मांग की गयी. प्रतिनिधिमंडल के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने तत्काल पर्यटन सचिव को पहाड़ी मंदिर की जर्जर स्थिति में यथासंभव सुधार का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने मंडल के सदस्यों के साथ समन्वय बना कर पहाड़ी मंदिर के विकास के लिए कार्य करने को कहा. मुख्यमंत्री से मिलने वालों में प्रेम शंकर चौधरी के अलावा मनीष साहू, भगवानदास काबरा, प्रतापचंद्र साहू, नीरज कुमार व उदय चौधरी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement