Advertisement
चेन छिनतई रोकने को सिविल ड्रेस में पुलिस रहेगी तैनात
हॉट स्पॉट चिह्नित : डोरंडा, लालपुर, सदर, लोअर बाजार व अरगोड़ा थाना क्षेत्र में पीसीआर व टाइगर मोबाइल की होगी तैनाती रांची : शहर में हो रही चेन छिनतई रोकने के लिए सिटी एसपी अमन कुमार ने शुक्रवार को थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में चार महीने मेंं चेन छिनतई की हुई घटना […]
हॉट स्पॉट चिह्नित : डोरंडा, लालपुर, सदर, लोअर बाजार व अरगोड़ा थाना क्षेत्र में पीसीआर व टाइगर मोबाइल की होगी तैनाती
रांची : शहर में हो रही चेन छिनतई रोकने के लिए सिटी एसपी अमन कुमार ने शुक्रवार को थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में चार महीने मेंं चेन छिनतई की हुई घटना की समीक्षा की गयी.
समीक्षा के बाद डोरंडा, लालपुर, सदर, लोअर बाजार व अरगोड़ा थाना क्षेत्र को हॉट स्पॉट के रूप मेें चिह्नित किया गया. इन जगहों पर सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी़ साथ ही हॉट स्पॉट पर पीसीआर व टाइगर मोबाइल की तैनाती होगी़, ताकि चेन स्नेचिंग रोकी जा सके. सिटी एसपी ने कहा कि ओवरऑल छिनतई की घटना में कमी आयी है़
समीक्षा में पता चला कि फरवरी माह में छिनतई की घटना में काफी वृद्धि हुई थी. डाेरंडा थाना क्षेत्र में अन्य थाना क्षेत्र से अधिक घटनाएं हुई है़
इसे देखते डोरंडा थाना क्षेत्र के एसबीआइ, एजी मोड़, अरगोड़ा थाना क्षेत्र के डीएवी कपिलदेव, लोअर बाजार के मिशन चौक, लालपुर का पीस रोड तथा अन्य कुछ थाना क्षेत्र के हॉट स्पॉट को चिह्नित कर वहां अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी. सिटी एसपी ने कहा कि चेन छिनतई रोकने के लिए पुराने अपराधियों पर नजर रखी जायेगी और उनकी थाना में हाजिरी करायी जायेगी. चेन स्नेचिंग के मामले में पुंदाग क्षेत्र से दो घटनाओं में अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था़ वहीं लालपुर इलाके से भी चार मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है़ उन पर चार्जशीट भी की जा चुकी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement