Advertisement
रांची़ : बच्चों को कुपोषण से बचाता है खसरा का टीका : निधि खरे
रांची : आइपीएच सभागार नामकुम में शुक्रवार को खसरा और रूबैला टीकाकरण अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने कहा कि खसरा–रूबैला वैक्सीन नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को दिया जाना जरूरी है. खसरा का टीका निमोनिया, डायरिया, बहरापन, कुपोषण और रूबैला का टीका नवजात […]
रांची : आइपीएच सभागार नामकुम में शुक्रवार को खसरा और रूबैला टीकाकरण अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने कहा कि खसरा–रूबैला वैक्सीन नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को दिया जाना जरूरी है.
खसरा का टीका निमोनिया, डायरिया, बहरापन, कुपोषण और रूबैला का टीका नवजात शिशुओं को अपंगता से बचाता है. कहा कि स्कूल में टीकाकरण के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने में शिक्षक की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसमें शिक्षा विभाग के सहयोग की जरूरत है.
प्रधान सचिव ने कहा कि यह सुनिश्चित हो कि प्रत्येक बच्चा टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक निगरानी में रहें.
दूसरी तरफ मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह चक्र की राज्य स्तरीय समीक्षात्मक एवं उन्मुखीकरण बैठक हुई. श्रीमती खरे ने कहा कि जिलों में जो कमियां पाई गयी थीं, उसे त्रुटि रहित कर अद्यतन करें.
मातृ शिशु स्वास्थ्य में माइक्रोन्यूटेन्ट की उपयोगिता एवं सही रणनीति बनाकर कार्य करने को कह, जिससे कार्यों में गति आ सके.अति कुपोषित बच्चे की स्क्रीनिंग, विस्तृत प्रतिवेदन तथा रेफरल को लेकर सही रणनीति बनाकर ससमय लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement