19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप में झारखंड के छात्रों के लिए मौका

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉलेज के छात्रों को स्‍वच्‍छ भारत समर इंटर्नश‍िप 2018 से जुड़ने की अपील की थी. एक मई से 15 मई तक छात्र इससे जुड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं. भारत सरकार ने इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. गाइडलाइन के अनुसार इसमें ह‍िस्‍सा लेनेवाले प्रतिभाग‍ियों को यूजीसी […]

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉलेज के छात्रों को स्‍वच्‍छ भारत समर इंटर्नश‍िप 2018 से जुड़ने की अपील की थी. एक मई से 15 मई तक छात्र इससे जुड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं. भारत सरकार ने इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी है.
गाइडलाइन के अनुसार इसमें ह‍िस्‍सा लेनेवाले प्रतिभाग‍ियों को यूजीसी के क्रेड‍िट प्वाइंट को म‍िलाकर प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. झारखंड सरकार ने इसकी तैयारी आरंभ कर दी है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग व ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त रूप से अभियान का संचालन करेंगे. इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश कॉलेजों को भेजे जा रहे हैं.
केंद्र सरकार ने भारत की साफ-सफाई को ध्‍यान में रखते हुए स्वच्छ भारत इंटर्नश‍िप शुरू की है, जो पूरे देश में चलेगा. जो लोग इसमें ह‍िस्‍सा लेना चाहते हैं, उनके ल‍िए जरूरी है कि वे कॉलेज के छात्र हों. इंटर्नश‍िप के तहत छात्रों को किसी एक गांव में जाकर 100 घंटे तक काम करना होगा
भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार इंटर्नश‍िप में छात्र दो तरीके के काम कर सकते हैं. पहला- स्वच्छता अभ‍ियान को लेकर जागरूकता फैलाना, जैसे अवेयरनेस कैंपेन, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छ मेला जैसी एक्टिविटीज में शामिल हो सकते हैं.
दूसरा-वेस्ट कलेक्शन ड्राइव, रास्तों की सफाई और गांव के अलग-अलग भाग की सफाई में भी हिस्सा ले सकते हैं. इंटर्नश‍िप में शामिल होनेवाले हर स्‍टूडेंट को कुछ न कुछ मिलेगा. हर इंटर्न को स्वच्छ भारत इंटर्नश‍िप सर्ट‍िफ‍िकेट मिलेगा.
तीन बेस्‍ट इंटर्न और टीमों को कॉलेज व यूनिवर्सिटी के स्तर पर सम्मानित किया जायेगा. शील्ड और अवॉर्ड भी दिये जायेंगे. इस इंटर्नशिप में कोई स्‍टूडेंट अकेले या अध‍िकतम 10 लोगों की टीम के साथ हिस्सा ले सकते हैं.
यूनिवर्सिटी लेवल पर सबसे बेहतर तीन इंटर्न को क्रमश: 30 हजार, 20 हजार और 10 हजार रुपये दिये जायेंगे. अगर राज्य स्तर पर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तीन इंटर्न में नाम है, तो उन्हें सर्टि‍फ‍िकेट तो मिलेगा ही, साथ ही पहले इंटर्न को 50 हजार, दूसरे को 30 हजार और तीसरे को 20 हजार रुपये दिये जायेंगे. वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर तीन लोगों का चयन किया जायेगा. सबसे बेहतरीन इंटर्न को दो लाख, दूसरे को एक लाख और तीसरे को 50 हजार रुपये दिये जाने का प्रावधान है.
इस इंटर्नश‍िप का हिस्सा बनने के लिए अंतिम तिथि 15 मई तक का है. इससे पहले छात्र को एसबीएसआइडॉटमाइगोवडॉटइन पर जाकर इंटर्नश‍िप के लिए अप्लाई करना होगा. इंटर्नश‍िप प्रोग्राम 31 जुलाई तक चलेगा. छात्रों के लिए नेहरू युवा केंद्र समिति द्वारा अावश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी.
इंटर्न को अंतिम रूप से एक रिपोर्ट बनाकर जिला युवा समन्वयक या नोडल अफसर के माध्यम से 15 दिनों के अंदर में जमा करानी होगी. राज्य सरकार और जिला प्रशासन भी छात्रों को आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी.
क्या-क्या करना होगा
टॉयलेट का इस्तेमाल, हैंड वाशिंग, स्वास्थ्य व स्वच्छता आदि पर जागरूकता कार्यक्रम चलाना होगा
स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन
स्वच्छता मेला, गीत व डांस का आयोजन
स्वच्छता के लिए लोगों के सोच में बदलाव के लिए डोर टू डोर जाकर लोगों को समझाना
गांव व स्कूल के स्तर पर रैली का आयोजन
वाल पेंटिंग
यूट्यूब पर डाले गये स्वच्छता मूवी को जगह-जगह दिखाना
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट संबंधित कार्यक्रम
घरों से कूड़ा उठाने जैसे अभियान
बायोडिग्रेडेबल और नन बायोडिग्रेडेबल कूड़ा को अलग-अलग करने के तरीके बताना
पंचायतों को बायोगैस प्लांट बनाने का प्लान उपलब्ध कराना
गलियों, नालियों व आसपास को स्वच्छ रखने के लिए अभियान चलाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें