28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आंधी और बारिश के कारण दूसरे दिन भी बाधित रही राजधानी की बिजली

रांची : राजधानी में बुधवार दोपहर बाद आयी आंधी और बारिश के कारण बिजली व्यवस्था चरमरा गयी थी. वहीं, गुरुवार सुबह आयी आंधी और बारिश ने मुश्किलें और बढ़ा दीं. कई जगहों पर पेड़ की डालियां, बिजली के खंभे गिरने की वजह से राजधानी के बड़े इलाके में सुबह करीब घंटे भर बिजली बाधित रही. […]

रांची : राजधानी में बुधवार दोपहर बाद आयी आंधी और बारिश के कारण बिजली व्यवस्था चरमरा गयी थी. वहीं, गुरुवार सुबह आयी आंधी और बारिश ने मुश्किलें और बढ़ा दीं. कई जगहों पर पेड़ की डालियां, बिजली के खंभे गिरने की वजह से राजधानी के बड़े इलाके में सुबह करीब घंटे भर बिजली बाधित रही.
बिजली के अभाव में कई इलाकों में पानी की सप्लाई भी नहीं हो पायी. वहीं, बीती रात लाइन में आयी खराबी दूर करने के लिए विभिन्न इलाकों की बिजली काटी गयी थी. पिस्का मोड़ फीडर के स्वर्ण जयंती नगर के साई विहार कॉलोनी के समीप गुरुवार सुबह पेड़ गिर जाने के कारण दो पोल टूट गये.
साथ ही बिजली के तार व अन्य उपकरण खराब हो गये. इस वजह से इस फीडर से जुड़े इलाकों में सुबह सात बजे से आठ बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं हुई. वहीं, मिश्रा कॉलोनी के समीप पेड़ की डाली गिर जाने के कारण आइटीआइ फीडर से बिजली की आपूर्ति थोड़ी देर के लिए बंद हो गयी थी.
इन इलाकों में भी बाधित रही बिजली
एचएमटीपी सब स्टेशन के सेक्टर-2 इलाके में, धुर्वा फीडर से सुबह में बिजली बाधित रही.
धुर्वा थाना के समीप पेड़ की डाली गिरने से एलटी का तार टूट गया और बिजली बाधित रही.
सेक्टर-2 गायत्री मंदिर के समीप पेड़ गिर जाने के कारण भी बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी.
कुसई सब स्टेशन के 33 केवी फीडर से सुबह 6.20 से 7.15 बजे तक बिजली बंद थी.
डोरंडा फीडर से ढाई घंटे व अन्य फीडर से थोड़ी देर के लिए बिजली बंद हुई.
अनंतपुर फीडर की लाइन पर गिरे पेड़ को काटे जाने के कारण दोपहर 12 बजे से 2.45 बजे तक बिजली बंद थी.
एयरपोर्ट सब स्टेशन के पीएचइडी फीडर से दिन में कई बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिए बिजली बंद हुई.
न्यू एजी कॉलोनी में पेड़ गिर जाने के कारण सुबह में चार घंटे बिजली नहीं मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें