Advertisement
रांची : हत्या मामले में गवाही दर्ज कराने का निर्देश
रांची : एजेसी राजीव आनंद की अदालत ने तिहरे हत्याकांड से संबंधित एक मामले में सूचक और चश्मदीद गवाह निम्मी कुमारी की गवाही दर्ज कराने का निर्देश सीआइडी के एसपी को दिया है.अदालत ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 18 मई की तिथि निर्धारित की है. यह मामला रातू थाना कांड संख्या 147/14 दिनांक […]
रांची : एजेसी राजीव आनंद की अदालत ने तिहरे हत्याकांड से संबंधित एक मामले में सूचक और चश्मदीद गवाह निम्मी कुमारी की गवाही दर्ज कराने का निर्देश सीआइडी के एसपी को दिया है.अदालत ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 18 मई की तिथि निर्धारित की है.
यह मामला रातू थाना कांड संख्या 147/14 दिनांक 13/7/14 से संबंधित है. मामले में एक आठ वर्षीय बच्ची निम्मी (बदला हुआ नाम) ने बयान दर्ज कराया था कि 13 जुलाई 2014 को रातू के लहना गांव में अपने घर पर पिता, मां और छोटे भाई के साथ सोयी थी. बाहर के कमरे में सौतेला भाई नीतीश सो रहा था.
रात में नीतीश ने टांगी से उसके पिता, मां और भाई की हत्या कर दी. मैंने उससे जान की भीख मांगी. इसके बाद उसने मुझे छोड़ दिया, पर मां की लाश घसीट कर बाहर ले जाने को कहा. शोरगुल सुन कर बड़ी मां निकली, तो उन्हें भी नीतीश ने एक कमरे में बंद कर दिया.आरोपी अभी जेल में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement