Advertisement
रांची : चाइना के छह दिवसीय दौरे पर झारखंड चेंबर का दल रवाना
रांची : चाइना में आयोजित कैंटोन फेयर में शामिल होने के लिए झारखंड चेंबर का 18 सदस्यीय दल मंगलवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रवाना हुआ. दल का नेतृत्व चेंबर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया कर रहे हैं. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, एयरपोर्ट निदेशक अनिल विक्रम और एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर मनोज सिंह ने इस दल को […]
रांची : चाइना में आयोजित कैंटोन फेयर में शामिल होने के लिए झारखंड चेंबर का 18 सदस्यीय दल मंगलवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रवाना हुआ. दल का नेतृत्व चेंबर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया कर रहे हैं. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, एयरपोर्ट निदेशक अनिल विक्रम और एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर मनोज सिंह ने इस दल को रवाना किया.
मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि राज्य में औद्योगिक निवेश को गति देने के लिए चेंबर का यह प्रयास सराहनीय है. ऐसे प्रयास हमेशा होने चाहिए. चेंबर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया ने कहा कि इस यात्रा के दौरान चाइना के इंडियन एंबेसी एवं स्थानीय व्यापारिक व औद्योगिक संगठनों के साथ भी बैठक होगी. फेयर में कपड़ा, सजावट, दवा, इलेक्ट्रॉनिक्स और मशीनरी समेत 1.5 लाख से अधिक विभिन्न प्रकार के उत्पादों की प्रदर्शनी होती है. इस साल कैंटोन फेयर 15 अप्रैल से शुरू है.
यह पूरे मई तक चलेगा. मौके पर चेंबर की उपाध्यक्ष सोनी मेहता, महासचिव कुणाल अजमानी, सह सचिव प्रवीण जैन छाबड़ा, सदस्य पवन शर्मा, दीपक मारू, अमित शर्मा, शंभू चूड़ीवाला, रोहित पोद्दार, परिमल फोगला, कविता शर्मा, श्रेष्ठ वशिष्ठ, अंजना गट्टानी, रामकुमार अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement