Advertisement
रांची : रिम्स में गर्भवती महिला की मौत की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित
रांची : रिम्स में समय पर लिफ्ट नहीं मिलने के कारण काठीटांड निवासी सुनीता देवी की मौत की जांच के लिए रिम्स प्रबंधन ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गयी है. टीम में अधीक्षक डॉ एसके चौधरी, डिप्टी डायरेक्टर गिरिजाशंकर प्रसाद व उपाधीक्षक डॉ गोपाल श्रीवास्तव शामिल हैं. बुधवार को टीम के पदाधिकारियों ने […]
रांची : रिम्स में समय पर लिफ्ट नहीं मिलने के कारण काठीटांड निवासी सुनीता देवी की मौत की जांच के लिए रिम्स प्रबंधन ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गयी है. टीम में अधीक्षक डॉ एसके चौधरी, डिप्टी डायरेक्टर गिरिजाशंकर प्रसाद व उपाधीक्षक डॉ गोपाल श्रीवास्तव शामिल हैं.
बुधवार को टीम के पदाधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. घटना के दिन तैनात ट्रॉलीमैन से पूछताछ की. ट्रॉलीमैन ने बताया कि 10 मिनट तक लिफ्ट नहीं मिली था. लिफ्ट से मरीजों का खाना ढोया जा रहा था.
इसके बाद टीम के सदस्य लेबर रूम पहुंचे. वहां जांच करने पर पाया गया कि मरीज का नाम रजिस्टर में दर्ज नहीं है. डिप्टी डायरेक्टर गिरिजाशंकर प्रसाद ने बताया कि गुुरुवार को इमरजेंसी में जांच की जायेगी. मरीज के भर्ती होने की जानकारी ली जायेगी. इसके बाद रिपोर्ट तैयार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement