27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अब व्यवसाय का रूप ले चुकी है पत्रकारिता

रांची : हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय शिमला के कुलपति डॉ कुलदीप चंद्र अग्निहोत्री ने कहा कि पत्रकारों की विश्वसनीयता व निष्ठा सबसे अहम है. हालांकि अब स्वरूप बदल रहा है. पहले अखबार आंदोलन व समाज सेवा के लिए निकलता था. अब व्यवसाय का रूप ले लिया है. देवर्षि नारद को पत्रकार अपना रोल मॉडल मान सकते […]

रांची : हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय शिमला के कुलपति डॉ कुलदीप चंद्र अग्निहोत्री ने कहा कि पत्रकारों की विश्वसनीयता व निष्ठा सबसे अहम है. हालांकि अब स्वरूप बदल रहा है. पहले अखबार आंदोलन व समाज सेवा के लिए निकलता था. अब व्यवसाय का रूप ले लिया है. देवर्षि नारद को पत्रकार अपना रोल मॉडल मान सकते हैं.
उन्हें भले ही दूसरे रूप के लिए जाना जाता है, लेकिन वे सभी के हित की बात करते थे. यही काम पत्रकार का भी है. डॉ अग्निहोत्री मंगलवार को प्रेस क्लब में विश्व संवाद केंद्र की ओर से आयोजित देवर्षि नारद जयंती सह पत्रकारिता सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर पत्रकार चंदन मिश्र को देवर्षि नारद पत्रकारिता सम्मान दिया गया. इन्हेें 11 हजार रुपये के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.
पत्रकारिता लोकतंत्र की ताकत विषय पर डॉ अग्निहोत्री ने कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र की ताकत बनने के लिए व्यवसाय से अलग होना होगा. अब ज्यादातर मीडिया व्यावसायिक हो गये हैं. पहले खबरें लगती थीं और जो जगह बचती थी,उसमें विज्ञापन लगता था. आज स्थिति बदल गयी है.
अब विज्ञापन पहले लगता है और खबर बाद में लगती है. कुछ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विदेशी कंपनियों के कब्जे में है. इन्हें लोकतंत्र की ताकत बनने की जरूरत है. विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष राम अवतार नरसरिया ने विषय प्रवेश कराया. धन्यवाद ज्ञापन अरुण कुमार वर्णवाल ने किया. मौके प्रांत प्रचारक रविशंकर, दिलीप कुमार, राकेश लाल, संजय जैन, मयूर मिश्र समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें