Advertisement
आंधी-पानी से एनएच-33 पर साइन बोर्ड गिरा, लगा जाम
मेसरा : बुधवार को लगभग चार बजे अचानक आयी आंधी-पानी से विकास चौक पर लगा बोर्ड सड़क पर गिर गया. जिससे आवागमन बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलते ही बीआइटी थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने क्रेन मंगवाकर सड़क से उक्त बोर्ड को हटवाया. तब जाकर आवागमन सामान्य […]
मेसरा : बुधवार को लगभग चार बजे अचानक आयी आंधी-पानी से विकास चौक पर लगा बोर्ड सड़क पर गिर गया. जिससे आवागमन बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
सूचना मिलते ही बीआइटी थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने क्रेन मंगवाकर सड़क से उक्त बोर्ड को हटवाया. तब जाकर आवागमन सामान्य हुआ. बूटी का शिवाजी नगर में सड़क पर ही बिजली का पोल गिर गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ. अनगड़ा. प्रखंड में आंधी व बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.
करीब डेढ़ घंटे तक लगातार तेज हवा के साथ बारिश हुई. ओले भी पड़े. इस दौरान करीब आधा दर्जन पेड़ उखड़ कर रांची-मुरी मुख्य सड़क पर गिर गये, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. कई जगहों पर बिजली का तार गिर जाने से विद्युतापूर्ति पूरी तरह बाधित है.
बुढ़मू. दोपहर में हुई ओला वृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. ओला से पत्तागोभी, फूलगोभी, टमाटर, लौकी, करैला सहित अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा. वहीं दूसरी ओर बिंजा में विशाल यादव के घर का एस्बेस्टस उड़ गया व निर्मल यादव के छप्पर मकान को आंशिक नुकसान पहुंचा है.
चान्हो. प्रखंड के कमाती पिपराटोली में बुधवार को वज्रपात से ललिता उरांव के एक गाय व बछड़े की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि गाय व बछड़ा घर के बाहर बंधे हुए थे. इसी बीच दोपहर करीब तीन बजे वज्रपात हुई और दोनों इसकी चपेट में आ गये. ओरमांझी. शाम आंधी-पानी से बसुवाटोली निवासी चुन्नू मुंडा के घर का एसबेस्टस उड़ गया. मुखिया बिना देवी ने घटना की जानकारी ली और सरकारी स्तर से सहयोग करने की बात कही. मेसरा.
बूटी इलाके के वार्ड पांच में विजय महतो के घर पर बारिश और आंधी के दौरान पर पेड़ की डाली गिर गयी. इससे पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया. एक अन्य जानकारी के अनुसार श्रीकांत तिवारी गली का बिजली का पोल आंधी से गिर गया. इससे इलाके में बिजली गुल हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement