रांची : भगवान गौतम बुद्ध की 2562 वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को जैप वन परिसर व सचिवालय मोड़ के समीप स्थित बुद्ध मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरा शहर में करुणा और प्रेम का संदेश गूंजा. श्रद्धालुओं ने बुद्धत्व की कामना की. गाजे-बाजे के साथ यह प्रभात फेरी डोरंडा के विभिन्न […]
रांची : भगवान गौतम बुद्ध की 2562 वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को जैप वन परिसर व सचिवालय मोड़ के समीप स्थित बुद्ध मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरा शहर में करुणा और प्रेम का संदेश गूंजा. श्रद्धालुओं ने बुद्धत्व की कामना की. गाजे-बाजे के साथ यह प्रभात फेरी डोरंडा के विभिन्न इलाकों से होते हुए मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई. भक्त भगवान का जयघोष करते हुए माथे पर त्रिपिटिक लेकर चल रहे थे. वहीं, डोली में भगवान को बैठाया गया था.
जहां से यह प्रभात फेरी गुजरी वहां भक्तों ने भगवान की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की. रास्ते में प्रभात फेरी का विभिन्न संगठनों की अोर से स्वागत किया गया. जैप वन स्थित बुद्ध मंदिर में सुबह सबसे पहले ध्वजा रोहन किया गया. काफी संख्या में भक्त पूजा अर्चना के लिए आये थे. दिन के 1.30 बजे प्रसाद वितरण किया गया. वहीं, शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां दार्जलिंग से आये आशीष लामा, ताशी लामा व महिला लामा अनिला के अलावा मंदिर के मुख्य लामा ताशी दोरजे लामा ने पूजा संपन्न करायी. कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए काफी संख्या में भक्त आये थे.
वहीं अतिथि के रूप में हटिया विधायक नवीन जायसवाल, कांग्रेसी नेता आलोक दूबे सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के आयोजन में बौद्धिष्ठ परिवार का सहयोग रहा.
उधर, छोटानागपुर बौद्ध सोसाइटी के बुद्ध मंदिर में शोभायात्रा के बाद दीप प्रज्वलित किया गया. इसके बाद आशीष ग्रहण व शाम में संध्या पूजा, अर्चना व गुरु लामा के द्वारा प्रवचन किया गया. वहीं, रात्रि 12 बजे पूजा व विसर्जन किया गया. कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ नगर में सामुदायिक भवन बनाया जायेगा. इसके लिए हरसंभव सहयोग किया जायेगा. उनकेे अलावा पूर्व सांसद रामेश्वर उरांव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के आयोजन में अध्यक्ष सुरेन तामंग, डा पुरनेंदू प्रियदर्शी, लालजी प्रसाद, रितेश थापा, सागर क्षेत्री, मन कुमार तामंग, शर्मिला नेवार, प्रमिला तामंग, शालू तामंग, सुमन तामंग सहित काफी संख्या में भक्त उपस्थित थे.
वर्ल्ड बुद्धा फाउंडेशन ने मनायी बुद्ध पूर्णिमा
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर वर्ल्ड बुद्धा फाउंडेशन की ओर से सेंट्रल अकादमी बुद्धिष्ट मिशन बरियातू में पूजा का आयोजन किया गया़ मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा एक महत्वपूर्ण व ज्ञान वर्धक भावनाओं से प्रेरित एक अवसर है़ हम महात्मा बुद्ध का पूजन कर उनकी जयंती मनाते हैं. संस्थान के चेयरमैन डॉ हरीश संस्कृत्यान ने कहा कि यह फाउंडेशन एक मात्र पहला और सबसे पुराना संस्थान है, जो महात्मा बुद्ध की ज्ञान रूपी ज्योति का प्रकाश फैला रहे हैं. मौके पर अनिल कुमार तिवारी, डॉ सीमा गोहाडे, रेणुका जायसवाल, निशि चर्तुवेदी सहित अन्य लोग मौजूद थे.