22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुविधा ले रहे हैं, तो काम भी करके दिखायें : स्वास्थ्य मंत्री

रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा है कि सरकार राज्य के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर चिकित्सा सुविधा पहुंचाने का प्रयास कर रही है. रिम्स के डॉक्टर और कर्मचारी सारी सुविधाएं ले रहे हैं, तो काम करके भी दिखायें. श्री चंद्रवंशी सोमवार को रिम्स के डेंटल कॉलेज स्थिति स्टेट डेंटल काउंसिल के कार्यालय के […]

रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा है कि सरकार राज्य के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर चिकित्सा सुविधा पहुंचाने का प्रयास कर रही है. रिम्स के डॉक्टर और कर्मचारी सारी सुविधाएं ले रहे हैं, तो काम करके भी दिखायें. श्री चंद्रवंशी सोमवार को रिम्स के डेंटल कॉलेज स्थिति स्टेट डेंटल काउंसिल के कार्यालय के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

मंत्री ने कहा कि स्टेट डेंटल काउंसिल का गठन इसलिए किया गया है, ताकि डेंटल कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद विद्यार्थियों को पंजीयन के लिए भटकना नहीं पड़े. वहीं, कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे ने कहा : प्रयास करें कि झारखंड का काउंसिल देश के बेहतर काउंसिल के रूप में जाना जाये. मौके पर रिम्स के निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव, काउंसिल के अध्यक्ष डॉ कृष्णकुमार, सचिव डॉ सुशील कुमार, डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ पंकज गोयल, संयुक्त सचिव डॉ वीरेंद्र कुमार, डिप्टी डायरेक्टर गिरिजाशंकर प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ गोपाल श्रीवास्तव व डॉ आेमप्रकाश आदि मौजूद थे.
रिम्स हेल्थ सेंटर में डेंटल अोपीडी 31 मई से : रिम्स के ओरमांझी और नामकुम हेल्थ सेंटर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस (31 मई) पर डेंटल आेपीडी संचालित किया जायेगा. डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ पंकज गोयल ने काउंसिल कार्यालय के उदघाटन के मौके पर स्वास्थ्य सचिव निधि खरे को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य सचिव ने डेंटल काउंसिल के उदघाटन कार्यक्रम में जाने से पहले इमरजेंसी का भ्रमण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें