23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand : तीन दिन की छुट्टी मंगलवार को होगी खत्म, ”मजदूर दिवस” के दिन खुले रहेंगे बैंक

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में बीते तीन दिनों से जारी छुट्टी मंगलवार को समाप्त होने वाली है. मंगलवार को एक मई यानी मजदूर दिवस है और मजदूर दिवस से ही यहां के बैंक और निजी स्कूल खुलेंगे. गौरतलब है कि बीते 28 अप्रैल से बैंकों का कामकाज है. सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा की […]

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में बीते तीन दिनों से जारी छुट्टी मंगलवार को समाप्त होने वाली है. मंगलवार को एक मई यानी मजदूर दिवस है और मजदूर दिवस से ही यहां के बैंक और निजी स्कूल खुलेंगे. गौरतलब है कि बीते 28 अप्रैल से बैंकों का कामकाज है. सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा की वजह से अवकाश घोषित किया गया था. इससे बैंकों और अन्य सरकारी तथा केंद्रीय कार्यालयों में छुट्टी घोषित की गयी थी. हालांकि, सोमवार को झारखंड हाइकोर्ट और राजधानी के सरकारी स्कूलों में सामान्य रूप से कामकाज जारी रहा.

इसे भी पढ़ें : तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, आज निबटा लें काम

मंगलवार से राजधानी रांची समेत सूबे के अन्य जिलों के सभी निजी स्कूल भी खुलेंगे. अधिकतर निजी स्कूलों में शनिवार से लेकर सोमवार तक छुट्टी घोषित की गयी थी. आइसीएसई से संबद्ध विद्यालयों में टीचर्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम की वजह से छुट्टियां दी गयी थीं.

उधर, तीन दिनों तक बैंक बंद रहने से मंगलवार को बैंकिंग ट्रांजैक्शन में भीड़-भाड़ रहने की उम्मीद है. मई महीने की शुरुआत भी मंगलवार से हो रही है. ऐसे में कई संगठनों, उपक्रमों की ओर से कर्मचारियों का वेतन भुगतान भी बैंकों की तरफ से किया जायेगा. बैंकों में डिपॉजिट, मनी ट्रांसफर, पैसे की निकासी और अन्य कार्य के लिए आम लोग कार्यालयों में पहुंचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें