ग्रामीण से लेकर शहरी उपभोक्ताओं को एक मई से बढ़ा हुआ फिक्स चार्ज देना होगा
Advertisement
फिक्स चार्ज भी बढ़ायेगा बिजली बिल का बोझ
ग्रामीण से लेकर शहरी उपभोक्ताओं को एक मई से बढ़ा हुआ फिक्स चार्ज देना होगा 200 यूनिट से अधिक की खपत करनेवाले शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत रांची : वर्ष 2018-19 के लिए निर्धारित टैरिफ में उपभोक्ताओं पर एनर्जी चार्ज के साथ फिक्स चार्ज का भी बोझ बढ़ेगा. ग्रामीण से लेकर शहरी उपभोक्ताओं को […]
200 यूनिट से अधिक की खपत करनेवाले शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत
रांची : वर्ष 2018-19 के लिए निर्धारित टैरिफ में उपभोक्ताओं पर एनर्जी चार्ज के साथ फिक्स चार्ज का भी बोझ बढ़ेगा. ग्रामीण से लेकर शहरी उपभोक्ताओं को एक मई से बढ़ा हुआ फिक्स चार्ज देना होगा. घरेलू उपभोक्ताओं के लिए फिक्स चार्ज में चार रुपये से लेकर 25 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गयी है. शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को पहले 200 यूनिट तक खपत के लिए 50 रुपये फिक्स चार्ज निर्धारित था. उन्हें अब हर माह प्रति कनेक्शन 75 रुपये चुकाने होंगे. नये टैरिफ में 200 यूनिट से अधिक की खपत करने वालों को राहत दी गयी है.
पूर्व में 200 यूनिट से अधिक बिजली खपत होने पर फिक्स चार्ज बढ़ कर 150 रुपये तक हो जाता था. इसे 75 रुपये पर ही रखा गया है. यानी, घरेलू बिजली की खपत करने के एवज में सभी तरह के शहरी उपभोक्ताओं को फिक्स चार्ज के रूप में 75 रुपये ही चुकाने होंगे.
किसानों पर 400 गुना बढ़ा है बोझ
नये टैरिफ में किसानों पर फिक्स चार्ज का बोझ 400 गुना तक बढ़ गया है. वर्तमान टैरिफ में सिंचाई को फिक्स चार्ज से मुक्त रखा गया है. सिंचाई के लिए बिजली इस्तेमाल करने पर किसानों को किसी तरह का फिक्स चार्ज नहीं देना पड़ता है, लेकिन मई महीने से किसानों को सिंचाई के लिए बिजली का इस्तेमाल करने पर फिक्स चार्ज अनिवार्य रूप से देना होगा. किसानों को पांच रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से एनर्जी चार्ज के साथ मीटर्ड कनेक्शन के लिए 20 रुपये और अनमीटर्ड को 400 रुपये फिक्स चार्ज के रूप में देय होगा.
किस कैटेगरी में कितना बढ़ा फिक्स चार्ज
कैटेगरी वर्तमान फिक्स चार्ज नया फिक्स चार्ज
घरेलू(ग्रामीण)डीएस वन(0-50 यूनिट) 16 रुपये प्रति कनेक्शन 20 रुपये प्रति कनेक्शन
घरेलू(ग्रामीण)डीएस वन(51-100 यूनिट) 16 रुपये प्रति कनेक्शन 20 रुपये प्रति कनेक्शन
घरेलू(ग्रामीण)डीएस वन(0-200 यूनिट) 30 रुपये प्रति कनेक्शन 35रुपये प्रति कनेक्शन
घरेलू(ग्रामीण)डीएस वन(200 यूनिट से अधिक) 30 रुपये प्रति कनेक्शन 35 रुपये प्रति कनेक्शन
घरेलू(शहरी)(0-200 यूनिट) 50 रुपये प्रति कनेक्शन 75 रुपये प्रति कनेक्शन
घरेलू(शहरी)(200 यूनिट से अधिक) 80 रुपये प्रति कनेक्शन 75 रुपये प्रति कनेक्शन
घरेलू(शहरी)(डीएस थ्री) 150 रुपये प्रति कनेक्शन 75 रुपये प्रति कनेक्शन
घरेलू(शहरी)(डीएस एचटी) 110 रुपये प्रति केवीए 200 रुपये प्रति केवीए
सिंचाई
सिंचाई(मीटर्ड)आइएएस वन 00 20 रुपये प्रति एचपी
सिंचाई(अनमीटर्ड) आइएएस टू 00 400 रुपये प्रति एचपी
व्यावसायिक
व्यावसायिक(ग्रामीण) (0-100 यूनिट) 45 रुपये प्रति कनेक्शन 60 रुपये प्रति कनेक्शन
व्यावसायिक(ग्रामीण)( 100 से अधिक यूनिट) 45 प्रति कनेक्शन 60 रुपये प्रति कनेक्शन
व्यावसायिक(शहरी) (एनडीएस टू) 225 रुपये प्रति केडब्ल्यू 225 रुपये प्रति कनेक्शन
व्यावसायिक(शहरी)(एनडीएस थ्री) 200 रुपये प्रति कनेक्शन 160 रुपये प्रति केवीए
औद्योगिक
हाइटेंशन( एचटीएस 11केवी) 300 रुपये प्रति केवीए 300 रुपये प्रति केवीए
हाइटेंशन( एचटीएस 33केवी) 300 रुपये प्रति केवीए 300 रुपये प्रति केवीए
हाइटेंशन( एचटीएस 132केवी) 300 रुपये प्रति केवीए 300 रुपये प्रति केवीए
हाइटेंशन स्पेशल सर्विस 490 रुपये प्रति केवीए 500 रुपये प्रति केवीए
लो टेंशन(डिमांड बेस्ड) 490 रुपये प्रति केवीए 500 रुपये प्रति केवीए
लो टेंशन(इंस्टोलेशन बेस्ड) 490 रुपये प्रति केवीए 500 रुपये प्रति केवीए
संस्थागत
रेलवे 235 रुपये प्रति केवीए 350 रुपये प्रति केवीए
अन्य सेवा 260 रुपये प्रति केवीए 350 रुपये प्रति केवीए
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement