शपथ ग्रहण समारोह. समाहरणालय में प्रमंडलीय आयुक्त सत्येंद्र सिंह ने शपथ ग्रहण कराया
Advertisement
रांची : मेयर, डिप्टी मेयर व 53 वार्ड पार्षदों ने ली शपथ
शपथ ग्रहण समारोह. समाहरणालय में प्रमंडलीय आयुक्त सत्येंद्र सिंह ने शपथ ग्रहण कराया रांची : रांची नगर निकाय चुनाव में निर्वाचित मेयर, डिप्टी मेयर व 53 वार्ड पार्षदों को शनिवार को समाहरणालय के ब्लॉक बी में शपथ दिलायी गयी. प्रमंडलीय आयुक्त सत्येंद्र सिंह ने सबसे पहले मेयर व डिप्टी मेयर को शपथ दिलायी. इसके बाद […]
रांची : रांची नगर निकाय चुनाव में निर्वाचित मेयर, डिप्टी मेयर व 53 वार्ड पार्षदों को शनिवार को समाहरणालय के ब्लॉक बी में शपथ दिलायी गयी. प्रमंडलीय आयुक्त सत्येंद्र सिंह ने सबसे पहले मेयर व डिप्टी मेयर को शपथ दिलायी. इसके बाद सभी वार्ड पार्षदों को सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण कराया गया. इस मौके पर उपायुक्त राय महिमापत रे, नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि, विधायक जीतू चरण राम, नवीन जायसवाल आदि उपस्थित थे. शपथ ग्रहण के बाद मेयर आशा लकड़ा व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया.
अब इनोवा से चलेंगे मेयर-डिप्टी मेयर
शपथ ग्रहण करने के बाद मेयर व डिप्टी मेयर नगर निगम पहुंचे. वहां उनके लिए इनोवा कार खड़ी थी. अब दोनों जनप्रतिनिधि इसी कार से चलेंगे. इससे पहले मेयर व डिप्टी मेयर इंडिगो कार से चलते थे.
समर्थकों के साथ पहुंचे थे कई वार्ड पार्षद : शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई वार्ड पार्षद अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचे थे. शपथ लेने के बाद सभी वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ तस्वीर भी खिंचायी. इस दौरान समर्थकों ने नारेबाजी भी की.
कर्मचारी संघ ने ढोल-नगाड़े के साथ किया स्वागत :
समाहरणालय में शपथ ग्रहण के बाद रांची नगर निगम कर्मचारी संघ ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया. यहां ढोल-नगाड़ा बजा कर इनका स्वागत किया गया. सभी को गुलदस्ता व बुके भी दिया गया. मौके पर संघ के अध्यक्ष नरेश राम सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे.
शहर के हर घर तक पानी पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता है. इसके लिए जगह-जगह जलमीनार बनायी जायेगी, ताकि हर घर तक सप्लाइ का पानी पहुंच सके. निगम के कार्यों में भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. आम लोगों की सेवा के लिए निगम काम करेगा.
आशा लकड़ा, मेयर
जनता की उम्मीद व आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हमें जो भी करना होगा, हम करेंगे. नगर निगम शहर के हर एक नागरिक का है. नगर निगम में ऐसी व्यवस्था बहाल की जायेगी, जिससे कि लोगों को अपने छोटे-मोटे कामों के लिए निगम कार्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़े.
संजीव विजयवर्गीय, डिप्टी मेयर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement