प्रबंधन मुहैया कराये, या मरीज खुद उपकरण खरीद कर लायें
Advertisement
हड्डी के विभागाध्यक्ष डॉ एलबी मांझी ने रिम्स प्रबंधन को भेजा पत्र
प्रबंधन मुहैया कराये, या मरीज खुद उपकरण खरीद कर लायें रांची : रिम्स के हड्डी विभाग में अब सप्लायर सीधे डॉक्टर को इंप्लांट व सर्जरी के उपकरण नहीं मुहैया करा पायेंगे. सोमवार (30 अप्रैल) के बाद सप्लायरों को इंप्लांट व सर्जरी के उपकरण की सप्लाइ बंद करने का आदेश विभागाध्यक्ष डॉ एलबी मांझी ने जारी […]
रांची : रिम्स के हड्डी विभाग में अब सप्लायर सीधे डॉक्टर को इंप्लांट व सर्जरी के उपकरण नहीं मुहैया करा पायेंगे. सोमवार (30 अप्रैल) के बाद सप्लायरों को इंप्लांट व सर्जरी के उपकरण की सप्लाइ बंद करने का आदेश विभागाध्यक्ष डॉ एलबी मांझी ने जारी कर दिया है. डॉ मांझी ने प्रबंधन को पत्र लिख कर स्पष्ट कहा है कि ऑपरेशन के उपकरण या तो प्रबंधन मुहैया कराये, या फिर मरीज खुद उपकरण खरीद कर लायें. इसके बाद ही ऑपरेशन किया जायेगा. सप्लायर को विभाग में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.
हड्डी विभाग में मंगलवार से होने वाले ऑपरेशन में मरीज के परिजनों को खुद इंप्लांट लाना होगा. इधर, प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि हड्डी विभाग में उपकरण की सप्लाइ के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट जारी किया किया है. इसके तहत सप्लायर तय किया जायेगा. कीमत भी निर्धारित की जायेगी. इसके बाद वही सप्लायर हड्डी विभाग में उपकरण सप्लाइ कर पायेंगे, जो चयनित होंगे. मरीज को कम कीमत पर उपकरण मिल जायेगा. गौरतलब है कि प्रभात खबर में शनिवार के अंक में हड्डी विभाग में इंप्लांट के नाम पर हो रहे खेल से संबंधित खबर छपी थी. इसके बाद विभागाध्यक्ष ने यह निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement