रांची जिले में अनगड़ा प्रखंड के मालधोंसा गांव में इस अभियान की शुरुआत की गयी है.
Advertisement
उत्कृष्ट कार्य के लिए पंचायत सेवकों का किया गया सम्मान
रांची जिले में अनगड़ा प्रखंड के मालधोंसा गांव में इस अभियान की शुरुआत की गयी है. रांची : ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण व सौभाग्य योजनाओं के लाभुकों के साथ शनिवार को सम्मेलन दिवस मनाया गया. यह आयोजन समाहरणालय सभागार में हुआ. इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करनेवाले पंचायत सेवकों को प्रशस्ति पत्र […]
रांची : ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण व सौभाग्य योजनाओं के लाभुकों के साथ शनिवार को सम्मेलन दिवस मनाया गया. यह आयोजन समाहरणालय सभागार में हुआ. इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करनेवाले पंचायत सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सदर अनुमंडल पदाधिकारी अंजलि यादव ने उन्हें सम्मानित किया. इससे पूर्व सम्मेलन का उद्घाटन श्रीमती यादव ने किया.
उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत सात योजनाओं से लाभुकों को शत-प्रतिशत अाच्छादित करना है. लाभुकों को योजना के तहत कोई प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है, तो ऑफलाइन अंचलाधिकारी को आवेदन दे सकते हैं. इस संबंध में डीसी ने आदेश भी जारी कर दिया है. उन्होंने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती से प्रारंभ ग्राम स्वराज अभियान के तहत झारखंड में 252 गांवों का चयन किया गया है. इसके तहत पूरे देश में 21258 गांव चयनित हैं.
रांची जिले में अनगड़ा प्रखंड के मालधोंसा गांव में इस अभियान की शुरुआत की गयी है. डीआरडीए निदेशक संगीता लाल ने स्वागत भाषण दिया. बीडीओ व लाभुकों ने भी अपने विचार रखे. मौके पर श्रीपति गिरि, अंजन लहरी, अजीत कुमार, अभय कुमार, केके सिंह, नरेंद्र गुप्ता, मनमोहन प्रसाद, ऋतु राज के अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement