Advertisement
स्कूल बसों में अंतिम पड़ाव तक अधिकृत व्यक्ति या शिक्षकों का रहना जरूरी है
रांची : राजधानी के एक प्ले स्कूल में पढ़नेवाले तीन साल के बच्चे के साथ हुई अप्राकृितक यौनाचार की घटना ने स्कूलों की व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिये हैं. जबकि, राजधानी के निजी स्कूलों के अंतर्गत संचालित बसों में अंतिम स्टॉपेज तक अधिकृत व्यक्ति अथवा शिक्षकों का रहना जरूरी किया जा […]
रांची : राजधानी के एक प्ले स्कूल में पढ़नेवाले तीन साल के बच्चे के साथ हुई अप्राकृितक यौनाचार की घटना ने स्कूलों की व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिये हैं. जबकि, राजधानी के निजी स्कूलों के अंतर्गत संचालित बसों में अंतिम स्टॉपेज तक अधिकृत व्यक्ति अथवा शिक्षकों का रहना जरूरी किया जा चुका है. यह आदेश दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त ने कुछ माह पूर्व ही दिया था. हालांकि, इसका पालन नहीं हो रहा है.
एक जनवरी 2018 को हुई बैठक में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त ने स्कूल प्रबंधन की बैठक में यह आदेश दिया था कि स्कूलों की तरफ से बस में जानेवाले व्यक्ति अथवा शिक्षकों का रोस्टर तैयार कर लिया जाये. यह ध्यान रखा जाये कि बसों में छोटे बच्चों के अलावा बड़े बच्चे भी रहते हैं. बसों में बच्चों के बीच किसी तरह की मारपीट अथवा अन्य अनियमितताएं न हों, इसकी जिम्मेदारी अधिकृत व्यक्ति की होगी. इस बैठक के अन्य निर्देशों के बारे में भी जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की तरफ से सूचना दे दी गयी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement