Advertisement
रांची :डॉ सतीश चंद्र गुप्ता बने आइएमएस के निदेशक
रांची :रांची विवि अंतर्गत इंस्टीट्यूट अॉफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस, एमबीए विभाग) के नये निदेशक डॉ सतीश चंद्र गुप्ता बनाये गये हैं. डॉ गुप्ता इससे पूर्व रांची विवि में ही डीएसडब्ल्यू थे. डॉ गुप्ता को सेवानिवृत्ति के बाद साक्षात्कार के माध्यम से निदेशक बनाया गया है. इसी प्रकार रांची विवि प्लेंसमेंट सेल की को-अॉर्डिनेटर नेहा कुमारी […]
रांची :रांची विवि अंतर्गत इंस्टीट्यूट अॉफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस, एमबीए विभाग) के नये निदेशक डॉ सतीश चंद्र गुप्ता बनाये गये हैं. डॉ गुप्ता इससे पूर्व रांची विवि में ही डीएसडब्ल्यू थे. डॉ गुप्ता को सेवानिवृत्ति के बाद साक्षात्कार के माध्यम से निदेशक बनाया गया है.
इसी प्रकार रांची विवि प्लेंसमेंट सेल की को-अॉर्डिनेटर नेहा कुमारी गुप्ता बनायी गयी हैं. इन्हें भी विवि द्वारा आयोजित साक्षात्कार के बाद चयनित किया गया है. आइएमएस में एसके सिंह का कार्यकाल समाप्त होने के बाद डॉ रमेश शरण को निदेशक बनाया गया था.
डॉ शरण के विनोबा भावे विवि में कुलपति बनाये जाने के बाद से आइएमएस के ही को-अॉर्डिनेटर डॉ मुकुंद चंद्र मेहता को नयी नियुक्ति होने तक निदेशक का प्रभार सौंपा गया था. डॉ मेहता को-अॉर्डिनेटर बने रहेंगे. प्लेसमेंट सेल में कई दिनों पद रिक्त था. नेहा कुमारी इससे पूर्व रांची कॉलेज में गेस्ट फेकल्टी रह चुकी हैं, साथ ही उन्होंने कई संस्थानों में कार्य किया है.
कुलपति के आदेश के बाद रजिस्ट्रार ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. प्लेसमेंट सेल के लिए साक्षात्कार में बेबी लाल, मुकेश मिश्रा, कुणाल प्रियदर्शी, मनीषा कुमारी, शैली रानी, अंकिता अंबष्ठ, एहसान अहमद, अनुभव चक्रवर्ती, संजीव कुमार, आलोक सिन्हा व नेहा कुमारी को बुलाया गया था. इसी प्रकार आइएमएस निदेशक के लिए प्रदीप कुमार, डॉ सतीश चंद्र गुप्ता, राज रतन सहाय, राम प्रवेश ठाकुर, डॉ ब्रज मोहन साहू, सुरेंद्र कुमार सिन्हा, सुशांत सिन्हा, डॉ अभय कृष्ण सिंह अौर राम मोहन साहू को साक्षात्कार में बुलाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement