Advertisement
रांची : तीन साल के बच्चे के साथ स्कूल वैन का चालक करता था अप्राकृतिक यौनाचार
डेली मार्केट स्थित प्ले स्कूल में पढ़ता है बच्चा, ड्राइवर अंकल ने की शर्मनाक हरकत रांची : इंग्लिश स्कूल में पढ़ने वाले तीन वर्षीय छात्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार की जानकारी सबसे पहले उसके माता-पिता को हुई थी. उन्होंने तत्काल इसकी मौखिक सूचना रांची क्षेत्र के डीआइजी एवी होमकर और एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को दी. […]
डेली मार्केट स्थित प्ले स्कूल में पढ़ता है बच्चा, ड्राइवर अंकल ने की शर्मनाक हरकत
रांची : इंग्लिश स्कूल में पढ़ने वाले तीन वर्षीय छात्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार की जानकारी सबसे पहले उसके माता-पिता को हुई थी. उन्होंने तत्काल इसकी मौखिक सूचना रांची क्षेत्र के डीआइजी एवी होमकर और एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को दी. एसएसपी ने इस मामले की जांच का जिम्मा सिटी एसपी अमन कुमार और कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद सिंह को सौंपी.
जांच के बाद यह पुष्ट हो गया कि स्कूल वैन चालक कुंवर किस्पोट्टा उर्फ मुन्ना ने बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया है. इस मामले में वैन में साथ रहने वाली दाई की भी संलिप्तता सामने आयी है.
पुलिस के अनुसार आरोपी वैन चालक ने यह बात कुबूल की है कि वह बालक के साथ कई बार अप्राकृतिक यौनाचार कर चुका है. वह छात्र को सबसे अंत में उसके घर पहुंचाता था. इससे पहले वह हिंदपीढ़ी के भट्ठी चौक में रहनेवाली स्कूल की दाई को उसके घर छोड़ता था. उसके बाद सुनसान स्थान में गाड़ी रोककर छात्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करता था. पुलिस के अनुसार इसकी जानकारी दाई को भी थी.
डॉक्टर ने बताया, तो सन्न रह गयी मां : बच्चे की मां ने पुलिस को बताया कि करीब एक हफ्ते पहले घर में शौच के दौरान बच्चे के नाजुक अंगों से खून निकलने लगा.
वह चिंतित हो गयी और बच्चे को लेकर शिशु रोग विशेषज्ञ के पास पहुंची. डॉक्टर ने बच्चे की जांच की और जो कुछ बताया, वह सुनकर उसकी मां सन्न रह गयी. डॉक्टर ने बताया कि बच्चे के साथ किसी बड़े व्यक्ति ने अप्राकृतिक यौनाचार किया है. जब बच्चे से पूछा गया, तो उसने सबकुछ सच-सच बता दिया. उसने बताया कि ड्राइवर अंकल उसके साथ कई बार एेसा कर चुके हैं.
मेडिकल बोर्ड ने भी की पुष्टि : अभिभावकों की शिकायत पर डेलीमार्केट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसक बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड का गठन किया. मेडिकल बोर्ड ने भी बच्चे के साथ यौन शोषण की पुष्टि की. जांच रिपोर्ट आने के बाद इस संबंध में पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
स्कूल प्रबंधन ने छवि खराब होने की बात कह किनारा किया : मामला सामने आने के बाद पुलिस और अभिभावक ने इस प्रकार की घटना के संबंध में स्कूल प्रबंधन से जानकारी लेनी चाही. लेकिन, स्कूल प्रबंधन ने अपनी छवि खराब होने की बात कह कर किसी प्रकार की सहायता करने इनकार कर दिया. जब पुलिस ने दबाव बनाया, तो स्कूल प्रबंधन ने दोनों आरोपियों के संबंध में व्यक्तिगत जानकारी पुलिस को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement