27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएसयूआइ : प्रदेश कमेटी के वोटों की गिनती पूरी, फर्जीवाड़े में फंसी घोषणा

राज्य भर में 801 सक्रिय सदस्यों ने दिया है वोट रांची : कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआइ की प्रदेश कमेटी के चयन को लेकर शुक्रवार की देर शाम वोटों की गिनती पूरी हो गयी़ राज्य भर के चार अलग-अलग जगहों पर 801 सक्रिय सदस्यों ने प्रदेश कमेटी को चुनने के लिए वोट किया था. जनाकारी […]

राज्य भर में 801 सक्रिय सदस्यों ने दिया है वोट
रांची : कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआइ की प्रदेश कमेटी के चयन को लेकर शुक्रवार की देर शाम वोटों की गिनती पूरी हो गयी़ राज्य भर के चार अलग-अलग जगहों पर 801 सक्रिय सदस्यों ने प्रदेश कमेटी को चुनने के लिए वोट किया था.
जनाकारी के मुताबिक केंद्रीय कमेटी की ओर से भेजे गये चुनाव प्रभारी, पर्यवेक्षक और प्रदेश रिटर्निंग ऑफिसर की मौजूदगी में वोटों की गिनती हुई़ लेकिन देर शाम तक कमेटी की घोषणा नहीं की गयी़ बताया जा रहा है कि फर्जीवाड़ा के कारण ही कमेटी की घोषणा नहीं हो पायी़ सूचना के मुताबिक शरीक अहमद को सबसे अधिक वोट आये, लेकिन उसकी उम्र 27 पार थी़ उस पर आरोप है कि उसने अपनी आयु छिपायी है़
राष्ट्रीय प्रतिनिधि के लिए अभिजीत सिंह को काफी वोट आये़ लेकिन वह किसी कॉलेज का छात्र नहीं है़ उसने अपने नामांकन पत्र में मौलाना आजाद कॉलेज का छात्र बताया था़ लेकिन जब छानबीन हुई, तो कॉलेज प्रशासन ने लिख कर दिया कि वह उनके कॉलेज का छात्र नहीं है़ ऐसे में एनएसयूआइ की गिनती में विवाद के बाद घोषणा रोक दी गयी है़
एक सक्रिय सदस्य को बनाने थे 10 सदस्य : चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय सदस्य शामिल होते है़ं एक सक्रिय सदस्य को 10 सदस्य बनाने थे़ प्रदेश से जिला कमेटी तक चुनावी प्रक्रिया वोटिंग के आधार पर तय होती है़
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने युवा कांग्रेस और एनएसयूआइ में वोटिंग के आधार पर पदाधिकारियों के चयन की प्रक्रिया शुरू की है़ केंद्रीय गाइडलाइन पर ही प्रदेश में चुनाव कराये जा रहे है़ं
किस पद पर िकतना होना है चयन
अध्यक्ष – एक
उपाध्यक्ष – पांच
महासचिव- छह
सचिव -छह
राष्ट्रीय प्रतिनिधि – चार
सबसे अधिक वोट लाने वाले की उम्र 27 से पार, पर कॉलेज के नाम पर फर्जीवाड़ा
प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव सहित कमेटी का होना है चयन
वोटों की गिनती पूरी हो गयी है़ कुछ तकनीकी दिक्कत है़ संगठन के अंदर का मामला है, इसलिए पूरी बात नहीं बतायी जा सकती है़ जल्द ही परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी़
प्रदेश रिटर्निंग ऑफिसर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें