Advertisement
रांची : कोल परियोजना में पुलिस व टीपीसी के उग्रवादी मिलकर करते हैं जबरन वसूली
हजारीबाग प्रमंडलीय आयुक्त की अनुशंसा पर सीआइडी जांच में खुलासा चतरा स्थित सीसीएल के कोल परियोजना में प्रतिदिन 40 हजार टन का होता है उठाव विस्थापितों को नाम का, जबकि पुलिस, उग्रवादी व महाप्रबंधक को जाता है मोटा पैसा प्रणव रांची : एक तरफ पुलिस नक्सलियों और उग्रवादियों के खात्मे का दावा करती है, वहीं […]
हजारीबाग प्रमंडलीय आयुक्त की अनुशंसा पर सीआइडी जांच में खुलासा
चतरा स्थित सीसीएल के कोल परियोजना में प्रतिदिन 40 हजार टन का होता है उठाव
विस्थापितों को नाम का, जबकि पुलिस, उग्रवादी व महाप्रबंधक को जाता है मोटा पैसा
प्रणव
रांची : एक तरफ पुलिस नक्सलियों और उग्रवादियों के खात्मे का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी के साथ मिलकर कोयला परियोजनाओं में अवैध वसूली करती है. हजारीबाग के प्रमंडलीय आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार की अनुशंसा पर हुई सीआइडी जांच में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है. ऐसे में नक्सल कैसे खत्म होगा. इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. मामला चतरा जिले में स्थित सीसीएल के मगध, अाम्रपाली, पीपरवार पूर्णाडीह परियोजना-1 और 2 परियोजनाओं से जुड़ा है. सीआइडी डीएसपी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कोल परियोजनाओं से प्रतिदिन करीब 40 हजार टन कोयले का उठाव होता है.
डीओ हाेल्डरों से प्रति टन 254 रुपये और ट्रांसपोर्टरों से प्रति टन 200 रुपये के हिसाब से वसूले जाते हैं. यह वसूली टीपीसी के सुप्रीमो, सदस्यों और स्थानीय पुलिस की सहभागिता से जबरन वसूले जाते हैं जिसमें से नाम मात्र का पैसा विस्थापित समिति को जाता है. जबकि वसूली का बड़ा हिस्सा टीपीसी, महाप्रबंधक और स्थानीय पुलिस के बीच वितरित किया जाता है. यही वजह है कि वसूली से जुड़े लोगों द्वारा अकूत संपत्ति अर्जित की गयी है.
यह लोग करते हैं वसूली
विनोद गंझू, तुलसी गंझू, ब्रजेश गंझू उर्फ गोपाल सिंह भोक्ता, कोहराम, इब्राहिम, आक्रमण, एके ठाकुर और जानकी महतो सहित अन्य.
टीपीसी समर्थकों के बैंक ऑफ इंडिया के
टंडवा व बड़कागांव शाखा में हैं 56 खाते
-सुबोध गंझू (वेदांता इंटरप्राइजेज) : खाता संख्या : 482821110000126
-परमेश्वर गंझू (गणपति इंटरप्राइजेज) : खाता संख्या : 482820110000148
-एस खातून (टीडी इंटरप्राइजेज) : खाता संख्या : 482820110000112
-संजीव सिंह (टीडी इंटरप्राइजेज का सहयोगी) : खाता संख्या : 482820110000048
-जावीर अंसारी (एआर इंटरप्राइजेज) : खाता संख्या : 482820110000057
-सूर्यालक्ष्मी इंटरप्राइजेज : खाता संख्या : 482820110000138
-मां इंटरप्राइजेज : खाता संख्या : 482820110000150
-भारत कोल ट्रेडिंग : खाता संख्या : 482820110000158
-पीयूष कोल ट्रेडिंग : खाता संख्या : 482820110000106
-प्रेम विकास : खाता संख्या : 482810100013013
-मेसर्स पाली ऑटोमोबाइलस : खाता संख्या : 482830110000109
-तिलेश्वर कोल ट्रेडर्स : खाता संख्या : 482820110000080
-विंदेश्वर गंझू : खाता संख्या : 482873410000029
-विंदेश्वर गंझू : खाता संख्या : 482872310000097
-विंदेश्वर गंझू : खाता संख्या : 482120110000163
-विंदेश्वर गंझू : खाता संख्या : 482810100102833
-मेसर्स सूर्या लक्ष्मी इंटरप्राइजेज : खाता संख्या : 482820110000138
-सूरज उरांव : खाता संख्या : 482820110000127
-अमलेश कु. दास : खाता संख्या : 482873410000019
-परमेश्वर गंझू : खाता संख्या : 482872310000098
-अर्जुन गंझू : खाता संख्या : 482810100102459
-अर्जुन गंझू : खाता संख्या : 482873410000018
-मेसर्स वेदांता इंटरप्राइजेज : खाता संख्या : 482820110000126
-रूपमणि देवी : खाता संख्या : 482810110008514
-रूपमणि देवी : खाता संख्या : 482872310000179
-सविदा खातून : खाता संख्या : 482810110006579
-सविदा खातून : खाता संख्या : 482872310000104
-सविदा खातून : खाता संख्या : 482872310000207
-सविदा खातून : खाता संख्या : 482873410000033
-मुनेश गंझू : खाता संख्या : 482872310000055
-मुनेश गंझू : खाता संख्या : 482873210000048
-विंदेश्वर गंझू : खाता संख्या : 482850510000058
-सुभान मियां : खाता संख्या : 482832110000804
-अमलेश कु. दास : खाता संख्या : 4828101000042394
-महेश राम : खाता संख्या : 482810100002087
-प्रदीप राम : खाता संख्या : 482810100009801
-प्रदीप राम : खाता संख्या : 482830110000019
-प्रदीप राम : खाता संख्या : 482873410000017
-परमेश्वर गंझू : खाता संख्या : 482832110001105
-मेसर्स गणपति इंटरप्राइजेज : खाता संख्या : 482820110000148
-उमेश यादव : खाता संख्या : 482810100103642
-उमेश यादव : खाता संख्या : 482832110001008
-उमेश यादव : खाता संख्या : 482873410000020
-त्रिवेणी यादव : खाता संख्या : 482810100103641
-हुलास यादव : खाता संख्या : 482810100102832
-हुलास यादव : खाता संख्या : 482873410000032
-सुरेश साहू : खाता संख्या : 482810110007866
-रामलाल उरांव : खाता संख्या : 482810100102017
-प्रमोद कु. वर्मा : खाता संख्या : 482873210000129
-प्रमोद कु. वर्मा : खाता संख्या : 482873210000159
-युगल यादव : खाता संख्या : 482873210000098
-संतोष यादव : खाता संख्या : 482832100100794
-विजय साहू : खाता संख्या : 482810110000754
-विजय साहू : खाता संख्या : 482810100010108
-विजय साहू : खाता संख्या : 482810100007530
-तुलसी गंझू : खाता संख्या : 48281011000548
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement