13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : तेज रफ्तार में चला रहे थे बाइक, ऑटो से टकराये और हो गयी दोनों की मौत

इयर फाेन लगा कर बाइक चला रहा था छात्र, हेलमेट भी नहीं पहन रखा था रांची : धुर्वा एसबीआइ अौर पेट्रोल पंप के बीच छोटा पुल के पास ऑटो (जेएच 01एएल-0792) व बाइक (जेएच 0एएन-8278) की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार छात्र कुमार स्वराज उर्फ गुड्डू (18) तथा अमन रंजन उर्फ छोटू की मौत हो […]

इयर फाेन लगा कर बाइक चला रहा था छात्र, हेलमेट भी नहीं पहन रखा था

रांची : धुर्वा एसबीआइ अौर पेट्रोल पंप के बीच छोटा पुल के पास ऑटो (जेएच 01एएल-0792) व बाइक (जेएच 0एएन-8278) की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार छात्र कुमार स्वराज उर्फ गुड्डू (18) तथा अमन रंजन उर्फ छोटू की मौत हो गयी़
दोनों इंटर के छात्र हैं. घटना मंगलवार शाम छह बजे की है. धुर्वा थाना प्रभारी के अनुसार बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहना था़ साथ ही बाइक चलाते वक्त उसने इयर फोन लगा रखा था़ पुलिस ने शव काे रिम्स भेज दिया है. बुधवार को पोस्टमार्टम किया जायेगा़
बताया जाता है कि धुर्वा के डीटी के क्वार्टर नंबर-1300 निवासी गोविंद पांडेय का पुत्र कुमार स्वराज व डीटी-1298 निवासी रंंजीत कुमार का इकलौता पुत्र अमन रंजन दोनों पड़ोसी थे. वे लोग धुर्वा बस स्टैंड की ओर से धुर्वा गोलचक्कर की ओर आ रहे थे. उनकी बाइक की गति काफी तेज थी.
इसी दौरान सामने से आ रहे ऑटो से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गयी़, जिससे दोनों छात्रों को गंभीर चोट लगी. इस घटना में मौके पर ही एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि दूसरे की मौत अस्पताल ले जानेे के क्रम में हुई. वहीं घटना के बाद ऑटो पोल से टकरा गया़, जिसमें ऑटो में सवार एक यात्री को चोट लगी है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है़
आज बंद रहेगा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर : धुर्वा के रंजीत कुमार सिंह का पुत्र अमन कुमार शिशु मंदिर का पूर्ववर्ती छात्र था़ अमन व कुमार स्वराज पांडेय की असामयिक मृत्यु के कारण शोक में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल 25 अप्रैल को बंद रहेगा़ वहीं वार्ड 38 के नवनिर्वाचित प्रत्याशी दीपक कुमार लोहरा ने 25 अप्रैल को निकलने वाला विजय जुलूस भी इस दुखद घटना को देखते हुए स्थगित कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें