28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची़ : कुरमी व तेली को एसटी का दर्जा देने का विरोध करें: धान

रांची़ : कुरमी व तेली को एसटी का दर्जा देने की अनुशंसा के खिलाफ 32 आदिवासी जाति रक्षा समन्वय समिति ने 26 अप्रैल को माेरहाबादी में दिन के 11 बजे से महारैली का आयोजन किया है़ इसे लेकर पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकू व पूर्व विधायक देवकुमार धान ने कहा कि राज्य की सभी 32 आदिवासी […]

रांची़ : कुरमी व तेली को एसटी का दर्जा देने की अनुशंसा के खिलाफ 32 आदिवासी जाति रक्षा समन्वय समिति ने 26 अप्रैल को माेरहाबादी में दिन के 11 बजे से महारैली का आयोजन किया है़
इसे लेकर पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकू व पूर्व विधायक देवकुमार धान ने कहा कि राज्य की सभी 32 आदिवासी जाति के लोगों द्वारा कुरमी व तेली को एसटी बनाने का विरोध करना जरूरी है़ आदिवासियों की जमीन को गैर आदिवासियों से बचाने के लिए बिरसा मुंडा, सिदो- कान्हू, बिंदराई मानकी, सिंगराई मानकी सहित हजारों आदिवासियों ने प्राणाें की आहुति दी़
आज आदिवासियों की उसी जमीन को सभी पार्टियां गैर आदिवासियों अर्थात तेली व कुरमी को अजजा बना कर छीन लेना चाहती है़ं कुरमी व तेली को अनुसूचित जनजाति बनाने से 32 आदिवासी जातियों के लिए सीएनटी एक्ट का सुरक्षा कवच हट जायेगा़
उन्होंने कहा कि वनवासी कल्याण केंद्र को इस मुद्दे पर अपना स्टैंड साफ करना चाहिए़ इस महारैली को 50 आदिवासी संगठनों ने अपना समर्थन दिया है़ इस अवसर पर मोती कच्छप, निरंजना हेरेंज टोप्पो, पारस लकड़ा, मुन्ना टोप्पो, अजय टोप्पो, संदीप उरांव व अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें