Advertisement
रांची : तीन कार्यपालक अभियंताओं पर होगी कार्रवाई, उठा सवाल
रांची : कोडरमा जिले के चंदवारा में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निर्माण में अत्यधिक विलंब के कारण तीन कार्यपालक अभियंताअों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया है. इनके नाम शिव दयाल सक्सेना, विपिन बिहारी मिश्र व दिनेश कुमार-1 हैं. पथ निर्माण विभाग ने लिखा है कि उपलब्ध दस्तावेज से यह पता चलता है […]
रांची : कोडरमा जिले के चंदवारा में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निर्माण में अत्यधिक विलंब के कारण तीन कार्यपालक अभियंताअों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया है. इनके नाम शिव दयाल सक्सेना, विपिन बिहारी मिश्र व दिनेश कुमार-1 हैं. पथ निर्माण विभाग ने लिखा है कि उपलब्ध दस्तावेज से यह पता चलता है कि कार्यालय भवन निर्माण के शुरू होने से लेकर काम समाप्ति यानी 14 जुलाई 2005 से लेकर 15 फरवरी 2017 तक ये अभियंता पदस्थापित रहे.
इनमें से शिवदयाल सक्सेना, विपिन बिहारी मिश्र व दिनेश कुमार-1 के विरुद्ध प्रपत्र क भरा गया है, जबकि प्रकाश नारायण सिंह व निशिकांत प्रसाद के विरुद्ध प्रपत्र क नहीं भरा गया, बल्कि उनके नाम छोड़ दिये गये हैं.
इतना ही नहीं जो प्रपत्र क उपलब्ध कराये गये हैं, वे कार्मिक, प्रशासनिक सुधार व राजभाषा विभाग के द्वारा निर्गत प्रपत्र में नहीं दिया गया है. पथ विभाग ने लिखा है कि दस्तावेज से यह मामला 2004-08 का प्रतीत होता है.
यानी प्राप्त अभिलेखों से योजना की सही अवधि का पता नहीं चल रहा है. ऐसे में पथ विभाग ने योजना का वर्ष स्पष्ट करने के लिए कहा है. अन्य दो अभियंताअों के बारे में भी स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement