Advertisement
रांची : शहर की मुख्य सड़कों से कचरा हटाने के लिए बनी विशेष टीम
रांची : रांची नगर निगम की ओर से दावा किया जाता है कि उसके सफाई कर्मचारी नियमित रूप से राजधानी की सड़कों से कचरे का उठाव करते हैं. हालांकि, इसके बाद भी सड़कों पर कचरे का अंबार नजर आता है. इन शिकायतों के मद्देनजर नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि ने एक विशेष टीम गठित की […]
रांची : रांची नगर निगम की ओर से दावा किया जाता है कि उसके सफाई कर्मचारी नियमित रूप से राजधानी की सड़कों से कचरे का उठाव करते हैं. हालांकि, इसके बाद भी सड़कों पर कचरे का अंबार नजर आता है. इन शिकायतों के मद्देनजर नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि ने एक विशेष टीम गठित की है. निगम की यह टीम सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक शहर की सभी प्रमुख सड़कों का मुआयना करेगी. टीम के साथ कचरा उठानेवाला वाहन भी चलेगा. इस दौरान सड़कों पर जहां भी कचरे का ढेर मिलेगा, उसे उठा लिया जायेगा.
किस सड़क पर कितने बजे से होगी सफाई
करमटोली चौक से बूटी मोड़ तक : निगम की टीम इस रूट पररोजाना सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक घूमेगी. लोग इस सड़क पर फैले कचरे की शिकायत मोबाइल नंबर 7970483986 पर दे सकते हैं.
इंदिरा चौक से चांदनी चौक तक : निगम की टीम इस रूट का सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक निरीक्षण करेगी. इस सड़क पर फैले कचरे से संबंधित शिकायत के लिए लोग 8084269716 पर फोन कर सकते हैं.
कचहरी से लालपुर व डिस्टिलरी पुल तक : इस रूट पर निगम की टीम सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक और सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक रहेगी. इस सड़क के लिए हेल्पलाइन नंबर 7541858177 है.
अलबर्ट एक्का चौक से ओवरब्रिज व ओवरब्रिज से अलबर्ट एक्का चौक तक : इस रूट पर निगम की टीम सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक रहेगी. इस सड़क के लिए हेल्पलाइन नंबर 9135571697 है.
मिनाक्षी सिनेमा हॉल से रातू चौक, हरमू बाइपास, अरगोड़ा, कडरू, ओवरब्रिज तक निगम की टीम सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक सफाई करेगी. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 6200698094 है.
राजभवन से रेडियम रोड, कचहरी चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, लाइन टैंक रोड तक सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक सफाई चलेगी. इस रूट का हेल्पलाइन नंबर 7631080007 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement