Advertisement
रांची : आर्मी जवान के घर से दो लाख के गहने की चोरी, चार घंटे में बरामद
रांची : खेलगांव ओपी क्षेत्र के दीपाटोली कैंट के क्वार्टर नंबर 16/3 निवासी आर्मी के जवान लाल सिंह की पत्नी सविता देवी ने सोमवार को दिन के 12 बजे घर से दो लाख के गहने चोरी होने के मामले में खेलगांव ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सूचना मिलते ही पुलिस, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व […]
रांची : खेलगांव ओपी क्षेत्र के दीपाटोली कैंट के क्वार्टर नंबर 16/3 निवासी आर्मी के जवान लाल सिंह की पत्नी सविता देवी ने सोमवार को दिन के 12 बजे घर से दो लाख के गहने चोरी होने के मामले में खेलगांव ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सूचना मिलते ही पुलिस, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची़ चार घंटे की गहन छानबीन के बाद जवान के घर के शौचालय से सारे गहने शाम चार बजे बरामद हो गया़ इसके साथ ही महिला से चोरी के संबंध में पूछताछ की गयी तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़
क्या था मामला : खेलगांव ओपी प्रभारी मो तारिक ने बताया कि लाल सिंह राजस्थान गये हुए है़ं सविता देवी यहां अकेली रहती है़ उसने पुलिस को बताया कि वह प्रतिदिन सुबह सीवीटीसी का क्लास करने लालपुर जाती है और 11:30 बजे लौटती है़ जब लौटी तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था़ घर के अंदर गयी तो पाया कि आलमारी खुला है और उससे कीमती गहने गायब है़ं
उसके बाद दोपहर 12 बजे वह खेलगांव ओपी पहुंची और मामले की जानकारी दी. इसके बाद मो तारिक अनवर जांच के लिए मौके पर पहुंचे़ साथ ही फिंगर प्रिंट व डॉग स्क्वायड को भी बुला लिया गया़ जांच के दौरान खोजी कुत्ता शौचालय में गया और फ्लस की टंकी को सूंघने लगा़ जब टंकी खोल कर देखा गया तो सारे गहने मिल गये. जांच के दौरान आर्मी के एक अधिकारी भी मौजूद थे़
पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान सविता देवी की तबीयत बिगड़ गयी. उसे तुरंत आर्मी अस्पताल ले जाया गया, जहां स्लाइन चढ़ाया गया. सविता ने बताया कि रविवार से ही उसे दस्त हो रहा था, जिसके कारण उसे कमजोरी महसूस हुई. हालांकि पूछताछ में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी. जिसके कारण पुलिस पूरे मामले को संदेहास्पद मान रही है़ क्योंकि दिन में आर्मी कैंट के क्वार्टर में चोरी होना कैंट की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर रहा है़ वहीं दूसरी तरफ, अार्मी के अधिकारी भी मामले की गंभीरता से जांच कर रहे है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement