Advertisement
रांची : महासंघ का अधिवेशन 10 जून को धनबाद में
रांची : झारखंड राज्य विवि-महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की बैठक पिछले दिनों पीके राय महाविद्यालय, धनबाद में हुई. बैठक की अध्यक्षता सुदर्शन पांडेय ने की. इस दौरान तीन प्रस्ताव पारित किये गये. इनमें 10 जून को महासंघ का अधिवेशन धनबाद में कराने का निर्णय लिया गया. यह अधिवेशन धनबाद के पीके राय मेमोरियल कॉलेज धनबाद […]
रांची : झारखंड राज्य विवि-महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की बैठक पिछले दिनों पीके राय महाविद्यालय, धनबाद में हुई. बैठक की अध्यक्षता सुदर्शन पांडेय ने की. इस दौरान तीन प्रस्ताव पारित किये गये. इनमें 10 जून को महासंघ का अधिवेशन धनबाद में कराने का निर्णय लिया गया. यह अधिवेशन धनबाद के पीके राय मेमोरियल कॉलेज धनबाद में होगा. वहीं, अधिवेशन को सफल बनाने के लिए आठ मई को कोल्हान विवि चाईबासा प्रक्षेत्र की बैठक की तिथि तय की गयी.
इसके अलावा 13 मई को सिद्धो-कान्हू मुर्मू विवि, दुमका में प्रक्षेत्र की बैठक निर्धारित की गयी है. बैठक में रवींद्र कुमार दास, दुर्गा पासवान, मनोज तिर्की, एतवा टोप्पो, गणेश राम, सुधीर तिवारी, दिनेश कुमार सिंह, प्राण ठाकुर, बिंदेश्वर भगत, वीरेंद्र कुमार सिंह, जगदीश चंद्र नागेश, केएल चौधरी, संतोष कुमार, कुंदन कुमार मिश्रा व कुलदीप कुमार पांडेय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement