24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी में घंटों कट रही है बिजली

रांची : राजधानी में बिजली संकट से उपभोक्ता परेशान हो गये हैं. शुक्रवार रात कोकर सहित बड़े इलाके में 12 से 2.30 बजे तक बिजली गुल रही. वहीं शनिवार को हटिया,नामकुम व कांके ग्रिड को कम बिजली मिलने के कारण सभी सब-स्टेशनों से बिजली की कटौती की गयी. हटिया ग्रिड को दिन के 2.20 से […]

रांची : राजधानी में बिजली संकट से उपभोक्ता परेशान हो गये हैं. शुक्रवार रात कोकर सहित बड़े इलाके में 12 से 2.30 बजे तक बिजली गुल रही. वहीं शनिवार को हटिया,नामकुम व कांके ग्रिड को कम बिजली मिलने के कारण सभी सब-स्टेशनों से बिजली की कटौती की गयी. हटिया ग्रिड को दिन के 2.20 से शाम सवा पांच बजे तक 120 मेगावाट की जगह मात्र 90 मेगावाट बिजली मिल रही थी.

वहीं शाम में ग्रिड के ट्रांसफाॅर्मर नंबर चार के ब्रेकर में खराबी आ जाने के कारण शाम सात बजे से रातू रोड, पिस्का मोड़, रातू, इटकी रोड, हेहल सहित अन्य बड़े इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल रही है. इस इलाके के उपभोक्ताओं ने कहा कि पिछले कई दिनों से बिजली की अनियमित आपूर्ति हो रही है, जिससे वे लोग परेशान हैं. उधर, डोरंडा, हिनू, साकेत नगर, कांके, पिठौरिया सहित अन्य बड़े इलाके में भी पिछले कई दिनों से अनियमित बिजली मिलने की शिकायत की है.

उत्पादन में कमी का कई इलाकों में पड़ रहा है असर
टीवीएनएल में उत्पादन घटने का असर बिजली आपूर्ति पर पड़ रहा है. कई जिलों मंे लोड शेडिंग की जा रही है. राजधानी की बात करें तो यहां रातू चट्टी सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में शुक्रवार की पूरी रात बिजली हर घंटे पर कटती रही. शनिवार को दिन में भी बिजली का आना-जाना लगा रहा. इस संबंध में एरिया के विद्युत एसडीओ ने कहा कि आपूर्ति कम होने से बिजली काटी जा रही है. इसके अलावा कई अन्य इलाकों में भी लोगों को लगातार पावर कट का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि वरीय अधिकारी िबजली की कमी होने की बात से इंकार भी करते हैं.
सीसीएल ने कोयले की आपूर्ति में अचानक बड़ी कमी कर दी है. इससे टीवीएनएल की एक यूनिट बंद करनी पड़ी है. हमारे पास स्टॉक में कोयला नहीं है. सीसीएल बकाये राशि की जानकारी भी नहीं दे रहा है. अगर कोयले की आपूर्ति रोकी गयी, तो चालू यूनिट भी बंद करनी पड़ सकती है.
सनातन, जीएम, टीवीएनएल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें