सोसइ आश्रम में गो कथावाचन में गोपाल मणि जी महाराज ने गो माता की महिमा का किया बखान
Advertisement
सरकार संविधान में गाय को माता से सम्मानित करे: गोपाल मणि
सोसइ आश्रम में गो कथावाचन में गोपाल मणि जी महाराज ने गो माता की महिमा का किया बखान लक्ष्मीनारायण सह गो कथा महायज्ञ का दूसरा दिन मांडर : सोसई आश्रम में सात दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण सह गो कथा महायज्ञ में दूसरे दिन गो कथा वाचन का उद्घाटन किया गया. उदघाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सुदर्शन […]
लक्ष्मीनारायण सह गो कथा महायज्ञ का दूसरा दिन
मांडर : सोसई आश्रम में सात दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण सह गो कथा महायज्ञ में दूसरे दिन गो कथा वाचन का उद्घाटन किया गया. उदघाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत व विधायक गंगोत्री कुजूर मुख्य रूप से शामिल हुए. श्रद्धालुओं के भीड़ के बीच गाय की महिमा का बखान करते हुए गो कथा वाचक गोपाल मणि जी महाराज ने कहा कि इस देश ने हमेशा से गाय को माता स्वीकार किया है. पहले देश में पहला पाठ पढ़ाया जाता था कि गाय हमारी माता है. लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया और पढ़ाया जाने लगा कि गाय एक पालतू पशु है. माता को पशु बना दिया गया. लेकिन देश ने गाय को हमेशा माता के ही रूप में सम्मान दिया है.
गाय अगर हमारी माता है, तो उसका वध कैसे किया जा सकता है. इसलिए सबसे पहले सरकार संविधान में गाय को माता से सम्मानित करे. गोपाल मणि ने कहा कि इस देश में सत्ता में बैठे लोगों ने अब तक नहीं कहा है कि गाय को राजमाता का सम्मान दिया जाये. इसलिए अब हमको इस देश में राज सत्ता उसी व्यक्ति को सौंपनी होगी, जो लिखित आश्वासन देगा कि वह गाय को गोमाता का सम्मान देगा. उन्होंने विधायक गंगोत्री कुजूर से आग्रह किया कि अब झारखंड में जो भी सत्र बैठे,
उसमें प्रस्ताव पेश करें व राज्य में गाय को राजमाता का दर्जा दिलायें. मणि जी ने अपने सहयोगी सीताशरण महाराज के साथ गो माता का भारत सरकार से सवाल है-क्यों बुरा हाल है मेरा, क्यों बुरा हाल है…भजन गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर का दिया. इससे पहले गोपाल मणि जी महाराज को जुलूस की शक्ल में रांची के एयरपोर्ट से यज्ञ स्थल तक लाया गया.
यहां आयोजन समिति द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत व विधायक गंगोत्री कुजूर को अपनी स्वलिखित पुस्तक धेनुमानस की प्रति भी भेंट की. मौके पर प्रखंड प्रमुख अनिता देवी, भुनेश्वर सिंह, बाबू पाठक, परेश पाठक, भूषण सिंह, रामप्रकाश साहू, अशोक अग्रवाल, रामबालक ठाकुर, बबलू गोप, राजू सिंह, डॉ एसएन तिवारी सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement