27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निकाय चुनाव : कई पार्षदों के पतियों और कई की पत्नियों ने भी गाड़े जीत के झंडे

रांची : नगर निकाय के इस चुनाव में कई निवर्तमान महिला वार्ड पार्षदों के पति और कई निवर्तमान पुरुष पार्षदों की पत्नियों ने भी जीत के झंडे गाड़े हैं. जिन महिला पार्षदों के पति ने जीत के झंडे गाड़े हैं, उसमें वार्ड नंबर-1 की पार्षद सुनीता तिर्की के पति नकुल तिर्की, वार्ड नंबर-10 की पार्षद […]

रांची : नगर निकाय के इस चुनाव में कई निवर्तमान महिला वार्ड पार्षदों के पति और कई निवर्तमान पुरुष पार्षदों की पत्नियों ने भी जीत के झंडे गाड़े हैं. जिन महिला पार्षदों के पति ने जीत के झंडे गाड़े हैं, उसमें वार्ड नंबर-1 की पार्षद सुनीता तिर्की के पति नकुल तिर्की, वार्ड नंबर-10 की पार्षद संगीता देवी के पति अर्जुन यादव, वार्ड नंबर-20 की पार्षद निकिता देवी के पति सुनील यादव, वार्ड नंबर-21 की पार्षद सबा नाज के पति मो एहतेशाम शामिल हैं.
वहीं, चुनावी मैदान में उतरे वार्ड नंबर-4 की पार्षद सुधा देवी के पति संजय सोनी, वार्ड नंबर-26 की पार्षद तब्बसुम निगार के पति नईम अख्तर और वार्ड नंबर-39 की पार्षद सुमन देवी के पति कृष्णमोहन सिंह को हार का सामना करना पड़ा. इधर, जिन पार्षदों की पत्नियों ने जीत के झंडे गाड़े हैं, उनमें वार्ड नंबर-6 के पार्षद अशोक खलखो की पत्नी मोनिका खलखो और वार्ड नंबर-22 के पार्षद मो असलम की पत्नी नाजिया असलम शामिल हैं. वहीं, वार्ड नंबर-10 के पार्षद प्रत्याशी श्रवण महतो, वार्ड नंबर-28 से आशा देवी, वार्ड नंबर-30 से सुनीता देवी अपनी सीट नहीं बचा पाये.
बदलता रहा चुनाव क्षेत्र, लेकिन हर बार बजाया जीत का डंका : रांची नगर निगम के चुनाव में वार्ड नंबर-4 की पार्षद प्रत्याशी हुस्ना आरा ने जीत कर इतिहास रच दिया. वे रांची नगर निगम की इकलौती ऐसी वार्ड पार्षद हैं, जिनका हर चुनाव में क्षेत्र बदलता चला गया.
हुस्ना आरा सर्वप्रथम वर्ष 2008 में वार्ड नंबर-4 से विजयी हुई. दोबारा वर्ष 2013 के चुनाव के दौरान राज्य सरकार ने यह नियम बनाया कि जिस प्रत्याशी का नाम जिस वार्ड के वोटर लिस्ट में होगा, उसे उसी वार्ड में चुनाव लड़ना होगा. इस बार इनका नाम वार्ड नंबर-5 के वोटर लिस्ट में था. वे उसी वार्ड से चुनावी मैदान में उतरीं. इस वार्ड से भी उन्होंने जीत हासिल की. वर्ष 2018 के इस चुनाव में श्रीमती आरा का वार्ड नंबर-5 एससी के लिए आरक्षित हो गया. इसलिए वे फिर से वार्ड नंबर-4 के चुनावी मैदान में उतरी. अंतत: इस चुनाव में उन्होंने फिर से जीत का डंका बजाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें