21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर सरकार चुनाव परिणाम : जानें राजनीतिक दलों के प्रमुखों की प्रतिक्रिया

परिणाम से निराशा नहीं कांग्रेस के बढ़े हैं वोट झारखंड में नगर निकायों के चुनाव से पार्टी निराश नहीं है. 26 निकायों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों ने नंबर दो की पोजिशन हासिल की है. विधानसभा चुनाव के नजरिये से देखें, तो कांग्रेस के वोट बढ़े हैं. आनेवाले चुनाव में कांग्रेस सहयोगियों के साथ मिल […]

परिणाम से निराशा नहीं कांग्रेस के बढ़े हैं वोट
झारखंड में नगर निकायों के चुनाव से पार्टी निराश नहीं है. 26 निकायों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों ने नंबर दो की पोजिशन हासिल की है. विधानसभा चुनाव के नजरिये से देखें, तो कांग्रेस के वोट बढ़े हैं. आनेवाले चुनाव में कांग्रेस सहयोगियों के साथ मिल कर चुनाव लड़ेगी. झारखंड की भ्रष्ट सरकार से लोगों को मुक्ति दिलायेगी.
आरपीएन सिंह, प्रदेश प्रभारी, कांग्रेस
यूपीए फोल्डर में बिखराव से मिली चुनाव में हार
यूपीए फोल्डर में बिखराव से निकाय चुनाव में हार हुई. लेकिन, ओवरऑल परिणाम उत्साहजनक रहा़ कई सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों ने कड़ी टक्कर दी है. सांगठनिक दृष्टिकोण से परिणाम देखने पर भविष्य में इसका फायदा मिलेगा. आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी सभी विपक्षी दलों के साथ मिल कर नये रूप में सामने खड़ी मिलेगी.
सुखदेव भगत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
परिणाम का है संकेत, एक हो लड़े लोस व विस चुनाव
चुनाव परिणाम अपेक्षा के अनुसार नहीं रहा. लेकिन, वोटरों के फैसले का सम्मान करते हैं. वोटरों तक अपनी बात नहीं पहुंचा पाने की समीक्षा शनिवार से होगी. चुनाव परिणाम यह संकेत दे रहा है कि आनेवाले विधानसभा व लोकसभा चुनाव सभी मिलकर लड़ें. जैसे राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस, राजद, झाविमो व झामुमो ने तय किया था़
सुप्रियो भट्टाचार्या, केंद्रीय महासचिव, झामुमो
निकाय चुनाव परिणाम अप्रत्याशित नहीं
निकाय चुनाव परिणाम कहीं से भी अप्रत्याशित नहीं है. निकाय चुनाव में अधिकांश: शहरी मतदाताओं की भागीदारी होती है और अमूमन इन शहरी मतदाताओं को भाजपा का वोट बैंक माना जाता रहा है. जैसे ही शहर छोड़ कर थोड़ा भी ग्रामीण परिवेश दिखता है, वहां वोटरों का मिजाज बदल जाता है और भाजपा की परेशानी शुरू हो जाती है.
योगेंद्र प्रताप सिंह, केंद्रीय प्रवक्ता, झाविमो
जनप्रतिनिधियों को कार्य करने के अधिकार मिले
नगर निकाई चुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों को बहुत–बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. राज्य में पहली बार दलगत रूप से नगर निकाय चुनाव संपन्न हुआ़ अब चुनाव के बाद नगर निकाय क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी. चुने हुए जनप्रतिनिधियों को जनता के अाकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करने के लिए अधिकार भी मिलना चाहिए.
डॉ देवशरण भगत, केंंद्रीय प्रवक्ता, आजसू
आगे भी जनता की सेवा के लिए काम करती रहूंगी
हार और जीत जनसेवा का पैमाना नहीं होता. मुझे अपना स्नेह, समर्थन और सहयोग देने के लिए रांची वासियों को बहुत–बहुत धन्यवाद. आगे भी मैं जनता के लिए काम करती रहूंगी. जनता की सेवा ही आजसू पार्टी का धर्म है. आशा लकड़ा को जीत की बधाई़ राज्य की राजधानी रांची के विकास के लिए हम सभी आगे भी मिलजुल कर काम करेंगे.
कुसुम रंजीता सिंह मुंडा, मेयर प्रत्याशी, आजसू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें