Advertisement
जानें निकाय चुनाव में मिली जीत पर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया
मोदी-रघुवर के काम का इनाम : महेश पोद्दार राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने नगर निकाय चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों की जीत पर हर्ष जताया है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों पर आस्था कायम रखी है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में चल […]
मोदी-रघुवर के काम का इनाम : महेश पोद्दार
राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने नगर निकाय चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों की जीत पर हर्ष जताया है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों पर आस्था कायम रखी है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में चल रही सरकार के कामकाज पर भी जन स्वीकृति की मुहर लगी है. भाजपा पूरे राज्य में टीम भावना से लड़ी.
विकास को धरातल पर उतारें : अर्जुन मुंडा
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्य के नगर निकाय चुनाव में पार्टी की जीत पर प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. श्री मुंडा ने कहा कि अब जीत के बाद जनहित में काम करें और पार्टी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ के नारे को धरातल पर उतारें. यह जीत हमें लोगों के प्रति और अधिक प्रतिबद्ध करता है. जनता ने हम पर विश्वास किया है, उनके विश्वास को और मजबूत करने की जरूरत है.
वोट पांच से 10 गुना तक बढ़ा : लालकिशोर
कांग्रेस प्रवक्ता लालकिशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि अौर सीटें मिलेंगी. हालांकि पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहा है. 2014 के विधानसभा चुनाव से तुलना करें, तो हमारा वोट पांच से 10 गुना तक बढ़ा है. यह हमारे कार्यकर्ताअों की मेहनत व संगठन के बल पर हुआ है. नगर परिषद के अध्यक्ष के पदों पर भाजपा के सात, तो कांग्रेस के पांच प्रत्याशी विजयी हुए हैं.
विपक्ष के अनर्गल प्रलाप का करारा जवाब : मनोज
भाजपा चुनाव प्रबंधन विभाग के प्रदेश संयोजक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में जनता ने भाजपा के नीतियों, कार्यों और नेतृत्व पर मुहर लगाकर पूरे राज्य में शानदार जीत प्रदान कर विपक्ष के अनर्गल प्रलाप का करारा जबाब दिया है. पांचों नगर निगम के महापौर एवं उप महापौर के सभी सीटों सहित राज्य में हुए 34 में से 21 अध्यक्ष और 15 उपाध्यक्ष सीट पर जीत के
झामुमो-कांग्रेस को जनता ने नकार दिया : प्रवीण
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि झारखंड में नगर निकाय चुनाव में भाजपा को मिली सफलता ने साबित कर दिया है कि राज्य में मुख्यमंत्री रघुवर दास का जलवा कायम है और झामुमो-कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है. कहा कि भाजपा की जीत विकास की जीत है. जनता ने नरेंद्र मोदी और रघुवर दास के नेतृत्व में चल रहे विकास के एजेंडे को समर्थन दिया है.
अब शहर में भी भाजपा सरकार : राजेश शुक्ल
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में चल रही सरकार के विकास कार्यों को जनता ने मुहर लगायी है. केंद्र व राज्य सरकार के बाद अब शहरों में भी भाजपा की सरकार होगी. इससे विकास कार्यों में तेजी आयेगी. श्री शुक्ल ने मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा समेत पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement