11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बोड़ेया शीतगृह निर्माण में गड़बड़ी की जांच निगरानी से करायी जायेगी

रांची : कांके के बोड़ेया में कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग के लिए बन रहे शीतगृह (कोल्ड स्टोरेज) निर्माण में गड़बड़ी तथा इसके गिर जाने की जांच निगरानी से करायी जायेगी. विभागीय सचिव की अनुशंसा पर विभागीय मंत्री के अनुमोदन के बाद मामला सरकार को प्रेषित कर दिया गया है. इससे पहले कृषि विभाग ने […]

रांची : कांके के बोड़ेया में कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग के लिए बन रहे शीतगृह (कोल्ड स्टोरेज) निर्माण में गड़बड़ी तथा इसके गिर जाने की जांच निगरानी से करायी जायेगी. विभागीय सचिव की अनुशंसा पर विभागीय मंत्री के अनुमोदन के बाद मामला सरकार को प्रेषित कर दिया गया है.
इससे पहले कृषि विभाग ने भवन निर्माण विभाग से संबंधित मामले में जांच दल गठित कर इसकी रिपोर्ट देने को कहा था. जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आयी कि निर्माण कार्य का लोड कैलकुलेशन कर निर्माण स्थल की मिट्टी की जांच के आधार पर इसका स्ट्रक्चरल डिजाइन अनुमोदित नहीं कराया गया था. इस मामले में अब तक शीतगृह निर्माण करा रही ठेका कंपनी एयरटेक कुलिंग प्रोसेस प्राइवेट लिमिटेड, नयी दिल्ली को काली सूची में डालने तथा संबंधित अभियंताअों व पदाधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने जैसी कार्रवाई की गयी है.
क्या है मामला
बोड़ेया, कांके में 2.60 करोड़ रुपये की लागत से बना कोल्ड स्टोरेज 23-24 जुलाई 2017 की रात दो बजे धंस गया था. वहां करीब चार करोड़ रुपये का अनाज व सब्जी रखा था. यह बेगूसराय के किसी व्यक्ति का था.
उसने मुआवजे के लिए केस किया है. गौरतलब है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने वर्ष 2006-07 में इसका शिलान्यास किया था. इधर, इस वर्ष अप्रैल माह से इसमें अनाज रखा जा रहा था. गोदाम में 21 जुलाई को अंतिम लोडिंग हुई तथा 22 जुलाई से स्टोरेज में दरार आ गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें