Advertisement
रांची : व्यवसायी के घर से हीरे की बाली समेत आठ लाख के गहने की चोरी
कांके रोड के सर्वोदय नगर में चंदर अपार्टमेंट की घटना रांची : कांके रोड के सर्वोदय नगर स्थित चंदर अपार्टमेंट (फेज वन) के फ्लैट नंबर-एक निवासी व्यवसायी सुनील कुमार के घर में बुधवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने अलमारी से हीरे की बाली सहित आठ लाख के गहने व छह हजार नकद पर […]
कांके रोड के सर्वोदय नगर में चंदर अपार्टमेंट की घटना
रांची : कांके रोड के सर्वोदय नगर स्थित चंदर अपार्टमेंट (फेज वन) के फ्लैट नंबर-एक निवासी व्यवसायी सुनील कुमार के घर में बुधवार की रात चोरी हो गयी.
चोरों ने अलमारी से हीरे की बाली सहित आठ लाख के गहने व छह हजार नकद पर हाथ साफ कर दिया. मामले में गोंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ गोंदा थाना प्रभारी अनिल द्विवेदी व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने मौके पर पहुंच मामले की जांच की. डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची.
सुनील ने बताया कि बुधवार की शाम पांच बजे वे लोग शेरघाटी अपनी भतीजी की शादी के लिए निकले थे़गुरुवार को शादी थी. बुधवार की रात दो बजे पड़ोसियों ने फोन किया कि उनके घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा हुआ है़ इसके बाद भतीजी की शादी अटेंड किये बिना ही गुरुवार की सुबह 8: 30 बजे शेरघाटी से वापस रांची लौटना पड़ा. सुनील ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद रात में ही पुलिस को सूचना दे दी थी़ रात में भी पुलिस पहुंची थी.
सुबह जब घर आये, तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखा तो अलमारी भी टूटी थी. उसमें रखे हीरे की कान की बाली, सोने के दो चंद्रहार, चार कंगन, 10-12 कान की बाली व टॉप्स सहित कई अन्य कीमती सामान व छह हजार रुपये गायब थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement