Advertisement
झारखंड : राज्यपाल ने कहा, पब्लिक मनी का न हो दुरुपयोग, शीघ्र करायें ऑडिट
राज्य के कुलपतियों के साथ बैठक, शैक्षणिक, प्रशासनिक व वित्तीय समीक्षा, राज्यपाल ने कहा जेपीएससी में विवि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया लंबित रहने पर राज्यपाल नाराज एनआइसी के सहयोग से एंटी रैगिंग एप/इव टीजिंग मोबाइल का शुभारंभ रांची : राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने विवि के कुलपतियों से कहा है कि विवि पब्लिक मनी […]
राज्य के कुलपतियों के साथ बैठक, शैक्षणिक, प्रशासनिक व वित्तीय समीक्षा, राज्यपाल ने कहा
जेपीएससी में विवि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया लंबित रहने पर राज्यपाल नाराज
एनआइसी के सहयोग से एंटी रैगिंग एप/इव टीजिंग मोबाइल का शुभारंभ
रांची : राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने विवि के कुलपतियों से कहा है कि विवि पब्लिक मनी का किसी भी प्रकार का दुरुपयोग न करे. सभी विवि शीघ्र ही महालेखाकार कार्यालय से आय-व्यय का अंकेक्षण (अॉडिट) कार्य सुनिश्चित करायें. राज्य में अब तक विवि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर राज्यपाल ने नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से ही एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति की अधियाचना भेजी गयी है, लेकिन अब तक आगे की कार्रवाई नहीं होना दुखद है.
राज्यपाल गुरुवार को राज्य के सभी विवि के कुलपतियों व राज्य सरकार के अधीन विभाग के पदाधिकारियों के साथ विवि की शैक्षणिक, प्रशासनिक व वित्तीय समीक्षा कर रही थीं. राज्यपाल ने स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम के तहत संचालित विभिन्न लोकप्रिय व प्रासंगिक विषय को विभिन्न कॉलेजों में अन्य सामान्य व नियमित पाठ्यक्रम के तहत संचालित करने का निर्देश दिया.
साथ ही इनका शुल्क भी सामान्य व नियमित विषयों की भांति कम करने का निर्देश दिया. राज्यपाल ने बीएड कोर्स को भी शीघ्र ही सामान्य पाठ्यक्रम के तहत संचालित करने का निर्देश दिया. बैठक में झारखंड भवन निर्माण निगम लिमिटेड को राज्य के शिक्षण संस्थानों के निर्माण में तेजी लाने का भी निर्देश दिया. सभी विवि व कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया 15 मई से आरंभ करें.
मौके पर राज्यपाल ने एनआइसी के सहयोग से एंटी रैगिंग एप/इव टीजिंग मोबाइल का शुभारंभ किया. बैठक में अपर मुख्य सचिव, योजना एवं विकास विभाग सुखदेव सिंह, राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, शैक्षणिक सलाहकार आनंद भूषण, ओएसडी(जे) राजीव कुमार, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह, भूमि-सुधार एवं राजस्व सचिव केके सोन, सचिव, भवन निर्माण विभाग-सह-प्रबंध निदेशक सुनील कुमार, झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड सुनील कुमार, सदस्य सचिव प्रो एपी गिल, जेपीएससी के सचिव जगजीत सिंह, उद्योग निदेशक के रवि कुमार सहित रांची विवि, विनोबा भावे विवि, सिद्धो-कान्हू विवि, नीलांबर-पीतांबर, कोल्हान विवि, विनोद बिहारी महतो कोयलाचंल विवि, श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि के कुलपति, वित्तीय सलाहकार व कुलसचिव उपस्थित थे.
ये निर्देश भी दिये गये
स्ववित्त पोषित कोर्स को सामान्य कोर्स में शामिल कर शुल्क कम करें
बीएड कोर्स भी सामान्य कोर्स के तहत संचालित करें
शिक्षकों व कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक पद्धति से सुनिश्चित करें
मर्यादा के विरुद्ध कार्य करनेवाले शिक्षकों व कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई करें
सभी विवि व कॉलेजों में 15 मई से नामांकन प्रक्रिया आरंभ करें, ऑनलाइन प्रक्रिया अपनायें
शिक्षण संस्थानों के निर्माण में तेजी लायें
राज्यपाल ने कहा कि एनसीसी अौर एनएसएस की गतिविधियों का प्रभाव सतह पर दिखना चाहिए. विवि के जितने भी शिक्षक व कर्मचारी पर विभागीय कार्यवाही चल रही हैं, राजभवन को इससे अवगत करायें.
उन्होंने कहा कि किसी भी शिक्षक एवं कर्मचारी पर मर्यादा के विरुद्ध कार्य करने पर तत्काल कार्रवाई की जाये. सत्रों के नियमितीकरण के लिए समय पर परीक्षा का आयोजन अौर रिजल्ट प्रकाशन की कार्रवाई पूरी करने, विवि में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों के साथ सितंबर माह में टॉपर्स मीटिंग करने, विवि व कॉलेजों में अॉनलाइन पद्धति से नामांकन प्रक्रिया अपनाने को कहा.
अतिशीघ्र नैक से मूल्यांकन कार्य करायें
उन्होंने कहा कि सभी विवि अपने-अपने अधीनस्थ कॉलेजों का अतिशीघ्र नैक से मूल्यांकन कार्य करायें. अपने ग्रेड में उन्नयन की दिशा में भी आगे बढ़ें.
उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों को ससमय सेवानिवृत्ति लाभ एवं पेंशन का भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. राज्यपाल ने कुलपतियों से कहा कि उनके विवि के अंतर्गत अनुकरणीय व प्रमुख (प्रीमियर) कॉलेजों की दशा में सुधार लाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करें. ये कॉलेज अपने को उत्कृष्ट संस्थान के रूप में स्थापित करने की दिशा में अग्रसर हों.
उपस्थिति बायोमेट्रिक प्रणाली से सुनिश्चित करें
सभी विवि व कॉलेजों में शिक्षकों/कर्मियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक प्रणाली से सुनिश्चत कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा सभी विवि को अपने विद्यार्थियों को स्टार्ट अप पॉलिसी से अवगत कराने के लिए कहा गया.
राज्यपाल ने छात्र हित में समीक्षा कर सेंट्रल लाईब्रेरी (केंद्रीय पुस्तकालय) को देर तक खुला रखने, सभी विवि शिक्षित भारत के सफल कार्यान्यवयन की दिशा में सक्रियतापूर्वक कार्य करने के लिए कहा. यह भी कहा गया कि यदि विवि किसी गांव को गोद लेता है, तो उसका यह देखने का कर्तव्य बनता है कि उसके गोद लेने के बाद उसकी दशा में क्या-क्या परिवर्तन आये हैं. लोगों को कितना लाभ मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement