Advertisement
रांची : अभियान को लेकर मंत्रियों के कार्यक्रम तय
रांची : राज्य में 14 अप्रैल से पांच मई तक आयोजित होने वाले ग्राम स्वराज अभियान को लेकर मंत्रियों के कार्यक्रम तय कर दिये गये हैं. इस अभियान के तहत 20 अप्रैल को देवघर व धनबाद में उज्ज्वला दिवस मनाया जायेगा. इसमें मंत्री राज पालिवार व सरयू राय हिस्सा लेंगे. 24 अप्रैल को पलामू व […]
रांची : राज्य में 14 अप्रैल से पांच मई तक आयोजित होने वाले ग्राम स्वराज अभियान को लेकर मंत्रियों के कार्यक्रम तय कर दिये गये हैं. इस अभियान के तहत 20 अप्रैल को देवघर व धनबाद में उज्ज्वला दिवस मनाया जायेगा. इसमें मंत्री राज पालिवार व सरयू राय हिस्सा लेंगे. 24 अप्रैल को पलामू व धनबाद में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जायेगा. इसमें मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा व नीरा यादव मौजूद रहेंगी.
28 अप्रैल को लातेहार व बोकारो में ग्राम स्वराज दिवस मनाया जायेगा. इसमें मंत्री अमर बाउरी व डॉ लुईस मरांडी हिस्सा लेंगी. 30 अप्रैल को हजारीबाग में आयुष्मान भारत दिवस मनाया जायेगा. इसमें मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी मौजूद रहेंगे. दो मई को गिरिडीह में किसान कल्याण दिवस मनाया जायेगा. इस कार्यक्रम में मंत्री रणधीर सिंह हिस्सा लेंगे.
ग्राम स्वराज अभियान को लेकर बनायी कमेटी
दूसरी तरफ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने पूरे राज्य में 14 अप्रैल से पांच मई तक चलने वाले ग्राम स्वराज अभियान के सफल संचालन के लिए एक समिति का गठन किया है. यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने दी.
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत लाभुकों तक सुनिश्चित कराने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मंत्री, सांसद व विधायक शामिल हो रहे हैं.
समिति में प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश को संयोजक, प्रदेश उपाध्यक्ष ऊषा पांडेय, समीर उरांव, आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विनय सिंह व प्रेम सिंह को सदस्य बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement