27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : कुरमी को एसटी का दर्जा न देकर समाज को तोड़ने का काम कर रही है सरकार : ओहदार

23 अप्रैल को आहूत झारखंड बंद को लेकर बनायी गयी रणनीति 22 अप्रैल की शाम को सभी जिलों में निकाला जायेगा मशाल जुलूस रांची : कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा की बैठक बुधवार को होटल गंगा आश्रम में केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मोर्चा द्वारा 23 अप्रैल को बंदी को लेकर रणनीति […]

23 अप्रैल को आहूत झारखंड बंद को लेकर बनायी गयी रणनीति
22 अप्रैल की शाम को सभी जिलों में निकाला जायेगा मशाल जुलूस
रांची : कुरमी/कुड़मी विकास मोर्चा की बैठक बुधवार को होटल गंगा आश्रम में केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मोर्चा द्वारा 23 अप्रैल को बंदी को लेकर रणनीति तैयार की गयी. श्री ओहदार ने कहा कि इस बंदी में लाखों की संख्या में महिला एवं पुरुष ढोल, नगाड़ा और पारंपरिक हथियार के साथ सड़क पर उतर कर अपनी ताकत का एहसास करायेंगे. बंदी की पूर्व संध्या पर 22 अप्रैल को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में मशाल जुलूस निकाला जायेगा.
अधिक से अधिक गिरफ्तारी देने का आह्वान
श्री ओहदार ने कहा कि सरकार कुरमी को एसटी का दर्जा ना देकर इस समाज को तोड़ने का काम कर रही है. अगर सरकार इस जाति की मांग को लेकर थोड़ी सी भी गंभीर है तो वह कैबिनेट से इस मामले को स्वीकृत करके केंद्र सरकार को भेज सकती है.
श्री ओहदार ने कहा कि कुरमी महाजुटान के जितने भी नेता हैं, 23 अप्रैल को बंदी का समर्थन करते हुए सड़क पर उतरें और अधिक से अधिक गिरफ्तारी देकर कुरमी एकता का परिचय दें. मोर्चा के केंद्रीय सचिव रामपोदो महतो ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों ने केवल कुरमी को छलने का काम किया है. 2019 के चुनाव में यह भ्रम टूट जायेगा. मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष राजेश महतो ने कहा कि कुरमी जाति अब आर–पार की लड़ाई के लिए तैयार है.
केंद्रीय मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश महतो ने कहा कि बंदी में कुरमी समाज के लाखों लोग कफन बांध कर सड़क पर उतरेंगे और अपनी ताकत का एहसास सरकार को करायेंगे. बैठक में मुख्य रूप से सखीचंद महतो, रूपलाल महतो, सागर महतो, झबुलाल महतो, राजकुमार महतो, संजय लाल महतो, संजय महतो, नंदलाल महतो, तनु महतो, सोनालाल महतो, अनिल महतो, मनोज महतो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें