Advertisement
रांची : गहराने लगा जलसंकट, नगर निगम ने चिह्नित किये 145 स्थान
रांची : गर्मी के आने के साथ ही राजधानी में जलसंकट गहराने लगा है. भू-जलस्तर नीचे जाने के कारण कई मोहल्लों में बोरिंग और कुएं भी सूखने लगे हैं. जलसंकट से निबटने के लिए रांची नगर निगम ने राजधानी में 145 स्थान चिह्नित किये हैं. इन जगहों पर नियमित रूप से टैंकरों से जलापूर्ति की […]
रांची : गर्मी के आने के साथ ही राजधानी में जलसंकट गहराने लगा है. भू-जलस्तर नीचे जाने के कारण कई मोहल्लों में बोरिंग और कुएं भी सूखने लगे हैं. जलसंकट से निबटने के लिए रांची नगर निगम ने राजधानी में 145 स्थान चिह्नित किये हैं. इन जगहों पर नियमित रूप से टैंकरों से जलापूर्ति की जायेगी. उधर, राजधानीवासियों को गर्मी के दिनों में पानी के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए नगर आयुक्त डाॅ शांतनु कुमार अग्रहरि के आदेश पर रांची नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर (0651-2209089) जारी किया है. इस नंबर पर फोन करके शहरवासी जलसंकट से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
इन क्षेत्रों में है गंभीर जलसंकट
धोबी घाट, बिराज घाट, पाहन कोचा, गुलमोहर पार्क रोड, गुरगुट मैदान, जेपी रोड, कजरू कोचा, करमटोली अखड़ा, यशराज गली अहीर टोली, विरगा कॉलोनी, पाहन कोचा नगड़ा टोली, लोअर करमटोली नाला साइड, प्रो कॉलोनी नगड़ा टोली, रामचंद्र गली, नीलरतन स्ट्रीट, भुतहा तालाब, नौवा टोली, काली बाबू स्ट्रीट, कचहरी ऑफिस के सामने, हरमू श्मशान घाट के समीप दाहिने गली में, किशोरगंज रोड नंबर-8 में, गाड़ीखाना चौक के पास, किशोरगंज रोड नंबर-2, किशोरगंज रोड नंबर-6, किशोरगंज रोड नंबर-3, इरगू टोली मुख्य पथ, कैलाश मंदिर रोड, न्यू मधुकम रोड, श्रीराम नगर मंदिर के पास, न्यू मधुकम रोड नंबर-8, मधुकम भगत कोचा, डीटी 410 क्वार्टर के सामने, शाखा मैदान, अांबेदकर नगर कमला खटाल, न्यू एसटी बैरक, जगन्नाथपुर बस्ती, मौसीबाड़ी बस्ती, थेथरकोचा, बिरसा नगर, मियां मोहल्ला, एफएफ कॉलोनी, 56 सेट कुम्हार टोली, रहमत कॉलोनी इस्ट, रहमत कॉलोनी मस्जिद के नीचे, गितिलपीड़ी, हटिया गांधी स्कूल के समीप, कचनारटोली, सिंह मोड़, नेजाम नगर, नेजाम नगर मोती मस्जिद के पास, नेजाम नगर बांस पुल के पास, नसीरुद्दीन कॉलोनी, नदी ग्राउंड, तंजीम नगर, हिंदपीढ़ी थाना गली, लाह फैक्टरी रोड, तेतरकोचा, अबूबकर कॉलोनी अखड़ा, अबूबकर कॉलोनी रोड नंबर-1, तिवारी टैंक रोड, भरमटोली घासीटोला, आर्यापूरी रातू रोड, कटहर गोंदा अखाड़ा, इंद्रपुरी रोड नंबर-6, इंद्रपुरी रोड नंबर-3, काली मंदिर अखाड़ा, लोहरा कोचा, तिलैया मोहल्ला, पीएन बोस कंपाउंड, थड़पखना आरजी स्ट्रीट, चडरी प्रेमनगर, मुक्ति शरण लेन, सहाय कंपाउंड, आनंद विहार लेन, सीटीआइ कॉलोनी, सेक्टर चार, शर्मा कॉलोनी, विद्यानगर, टूटा पुल के पास, टंकी साइट, अांबेदकर नगर, नदी पार बस्ती, हरमू एलआइजी वीर कुंवर सिंह चौक, पूरन विहार, एलएस साइड, बसंत विहार, मरकज तालाब, पीस रोड होली क्रॉस स्कूल के पास, शांति नगर, चुना भट्ठा, धोबी घाट साइट चार, जगन्नाथपुर न्यू कॉलोनी, इंद्रानगर, मौसीबाड़ी, बड़ कोचा, लीची बगान, अन्नी टोला, पोखर टोली, खोखला टोली, बक्सा गली, डोम टोली, मिल्लत कॉलोनी, इसलाम नगर आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement