Advertisement
बिरनी : कुआं में मिला महिला का शव, हत्या का आरोप
बिरनी थाना क्षेत्र स्थित केशोडीह पंचायत के जमुनियांटांड़ में विवाहता ललीता देवी (30, पति संदीप वर्मा) का शव रविवार रात करीब 10 बजे गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर बराकर नदी के किनारे झरना के पास खेत में बने कुआं में मिला. पुलिस ने शव को ग्रामीणों के सहयोग से कुंआ से निकाल कर थाना लाया. […]
बिरनी थाना क्षेत्र स्थित केशोडीह पंचायत के जमुनियांटांड़ में विवाहता ललीता देवी (30, पति संदीप वर्मा) का शव रविवार रात करीब 10 बजे गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर बराकर नदी के किनारे झरना के पास खेत में बने कुआं में मिला.
पुलिस ने शव को ग्रामीणों के सहयोग से कुंआ से निकाल कर थाना लाया. सोमवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद मृतका के ससुराल वाले फरार हैं. मृतका की दो पुत्री सोनम कुमारी (10) व कृति कुमारी (4) है. उसका पति कोलकाता में काम करता है. मृतका अपनी दो बच्चियों, सास-ससुर व तीन जेठानी के साथ घर पर रहती थी.
मृतका की मां सावित्री देवी ने कहा कि बीते रविवार की शाम सात बजे पुत्री की ससुराल से सूचना मिली कि उनकी बेटी कुएं में डूब गयी है. उसे निकाला गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की दो बेटियां हैं, जिसे लेकर बराबर दामाद समेत सास-ससुर और जेठानी प्रताड़ित करते थे. इन लोगों ने उसकी हत्या कर शव कुएं में डाल दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement