21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : प्रवेश परीक्षा हुई कक्षा छह के लिए और नामांकन हो रहा कक्षा सात में

इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय का सत्र एक वर्ष पीछे रांची/हजारीबाग : इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हजारीबाग का सत्र एक वर्ष विलंब से चल रहा है. विद्यालय में शिक्षकों के आधे पद रिक्त हैं. शिक्षकों की कमी से पठन-पाठन बाधित हो रहा है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने विद्यालय में सीट की संख्या बढ़ा […]

इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय का सत्र एक वर्ष पीछे
रांची/हजारीबाग : इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हजारीबाग का सत्र एक वर्ष विलंब से चल रहा है. विद्यालय में शिक्षकों के आधे पद रिक्त हैं. शिक्षकों की कमी से पठन-पाठन बाधित हो रहा है.
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने विद्यालय में सीट की संख्या बढ़ा कर 75 से 100 कर दी. विद्यालय को हाइस्कूल से प्लस टू उच्च विद्यालय में अपग्रेड कर दिया गया है. विद्यालय में कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई भी शुरू होगी. फिर भी आवश्यकता के अनुरूप न संसाधन में बढ़ोतरी की गयी और न ही शिक्षकों की नियुक्ति. विद्यालय का सत्र विलंब से चल रहा है.
विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाती है, पर नामांकन कक्षा सात में लिया जाता है. वर्ष 2016 का नामांकन वर्ष 2018 जनवरी में लिया गया. वर्ष 2017 में नामांकन के लिए चयनित छात्राओं का अब तक नामांकन नहीं हुआ है. वर्ष 2016-17 के लिए चयनित छात्राओं का नामांकन जनवरी 2018 में कक्षा सात में लिया गया.
जनवरी में नामांकन के होने के बाद मार्च 2018 में सत्र समाप्त हो गया. विद्यालय में दो वर्ष की पढ़ाई की जगह दो माह की पढ़ाई कर छात्राएं कक्षा आठ में प्रमोट हो गयी. शैक्षणिक सत्र 2017-18 भी पीछे चल रहा है. वर्तमान सत्र में नामांकन के लिए दिसंबर 2017 में रिजल्ट जारी किया गया है, पर अब तक नामांकन नहीं हुआ.
डीइओ समय पर नहीं भेजते कागजात : इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल प्रवेश परीक्षा लेती है.
प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद चयनित छात्राओं के कागजात संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा विद्यालय को भेजना होता है. विद्यालय इसके बाद कागजात की जांच कर नामांकन लेता है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय कागजात भेजने में छह माह से भी अधिक का समय लगा देता है, इस कारण नामांकन में विलंब होता है. वर्ष 2017-18 के नामांकन के लिए भी सभी जिलों से कागजात विद्यालय को नहीं भेजे गये हैं.
शिक्षिकाओं के 27 में से 15 पद रिक्त
इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय में शिक्षिकाओं की कमी है. अंग्रेजी, भौतिकी, कॉमर्स एवं अर्थशास्त्र विषय के शिक्षक नहीं हैं. 27 जनवरी वर्ष 1984 से स्थापित स्कूल में शिक्षिकाओं का स्वीकृत पद 27 है. वर्तमान समय स्कूल में मात्र 12 शिक्षिका कार्यरत हैं. शिक्षिका के साथ-साथ विद्यालय में कर्मचारियों की भी कमी है. स्कूल में मेंस इंचार्ज की कमी शुरू से है.
डीईओ ने स्कूल में शिक्षकों की कमी को दूर करने का प्रयास किया है. शहर के सरकारी स्कूल से चार शिक्षकों को इंदिरा गांधी स्कूल में प्रतिनियुक्त किया गया है.
घंटी आधारित शिक्षकों की नियुक्ति का निर्देश
विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या ने बताया कि विभाग की ओर से घंटी अाधारित शिक्षकों की नियुक्ति का निर्देश दिया गया है. सरकारी निर्देश मिलने के बाद स्कूल की ओर से विज्ञापन निकाला गया है. नियुक्त की गयी शिक्षिकाओं को सरकार प्रतिदिन 520 रुपये के दर से मानदेय देगी. उन्होंने बताया कि आयुक्त वंदना दादेल को स्कूल की समस्या की जानकारी दी है. समस्या के समाधान का आग्रह किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें