रांची: सोनुवा इलाके में ठेकेदार के कर्मचारी की हत्या के बाद अब भी सड़क निर्माण बंद है. कार्य स्थल पर ठेकेदार, मुंशी और कर्मी नहीं जा रहे हैं. इलाके में दहशत है. कोई भी काम कराना नहीं चाह रहा है.
स्थिति सामान्य होने का इंतजार हो रहा है. जानकारी के मुताबिक गोइल केरा सहित अन्य क्षेत्रों में ग्रामीण सड़कों का निर्माण हो रहा है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भी कुछ सड़कों का काम चल रहा है. सड़कों का काम बंद होने से संबंधित विभाग भी परेशान है. काम से जुड़े इंजीनियर और ठेकेदार बैठ कर केवल मंथन कर रहे हैं.
बरसात में नहीं हो पायेगा काम
ठेकेदारों का कहना है कि अभी काम करने का सही समय था. काम तेजी से हो रहा था. यह प्रयास किया जा रहा रहा था कि गरमी में ज्यादा से ज्यादा काम पूरा हो जाये. पर काम रूक जाने से योजनाएं प्रभावित हो गयी है. अब सारी योजनाओं के क्रियान्वयन में विलंब हो जायेगा, क्योंकि बरसात आ जाने के बाद काम पूरी तरह ठप हो जायेगा. पूरे बरसात भर काम नहीं हो पायेगा.
क्या है मामला
20 अप्रैल को यहां पुल निर्माण करा रहे कलावती कंस्ट्रक्शन के इंजीनियर की उग्रवादियों ने हत्या कर दी थी. उन्हें कार्य स्थल से घसीट कर दिन के दो बजे गांव में लाया गया. वहां सभी के सामने उनकी हत्या की गयी. इस घटना के बाद सभी डरे हुए हैं.