27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के शंभु कुमार टॉपर

रांची: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2014 के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं. इसमें जमशेदपुर के डिमना रोड मानगो के रहनेवाले शंभु कुमार 118 अंकों के साथ स्टेट टॉपर बने हैं. बोकारो के जोधाडीह मोड़ के रहनेवाले प्रमोद कुमार 116.7 अंक के साथ दूसरे, धनबाद के महुदा […]

रांची: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2014 के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं. इसमें जमशेदपुर के डिमना रोड मानगो के रहनेवाले शंभु कुमार 118 अंकों के साथ स्टेट टॉपर बने हैं.

बोकारो के जोधाडीह मोड़ के रहनेवाले प्रमोद कुमार 116.7 अंक के साथ दूसरे, धनबाद के महुदा के रहनेवाले सिद्धार्थ शंकर पांडेय 109 अंक के साथ तीसरे, सचिवालय कालोनी हिनू, रांची के शशि रंजन 102.25 अंक के साथ चौथे और सिंदरी के भाष्कर कुमार को 101.25 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

गौरतलब है कि पर्षद की ओर से तीन मई को प्रवेश परीक्षा ली गयी थी. इस तरह दस दिनों में ही नतीजे घोषित कर दिये गये हैं. सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक में शैक्षणिक सत्र 2014 में दाखिला लेनेवाले सभी 87671 परीक्षार्थियों की मेधा सूची बनायी गयी है.

राज्य भर में 13 राजकीय पॉलिटेक्निक समेत सभी निजी पॉलिटेक्निक के विभिन्न ट्रेडों में नये शैक्षणिक सत्र के लिए जल्द एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी. काउंसेलिंग के आधार पर सीटें भरी जायेंगी. तीन मई को आयोजित परीक्षा में 150 अंक के प्रश्न पूछे गये थे.

पर्षद की ओर से दाखिले को लेकर ली गयी परीक्षा में किसी तरह का कट ऑफ मार्क्‍स नहीं तय किया गया है. परीक्षा नियंत्रक मृदुला सिन्हा ने कहा है कि काउंसेलिंग की प्रक्रिया जून के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी. इसकी तिथि घोषित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें