25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया ने दिया था फरजी पहचान पत्र

रांची/साहेबगंज: साहेबगंज के उधवा प्रखंड के राधानगर थाना क्षेत्र में श्रीधर पंचायत के मुखिया गणोश कीर्तनीयां द्वारा दिये गये फरजी पहचान पत्र के आधार पर आठ बांग्लादेशियों के पासपोर्ट बने थे. पिछले माह ही साहेबगंज के आरक्षी अधीक्षक ने पत्र लिख कर इन फरजी पासपोर्ट के बारे में अवगत कराया था. एसपी ने भी यह […]

रांची/साहेबगंज: साहेबगंज के उधवा प्रखंड के राधानगर थाना क्षेत्र में श्रीधर पंचायत के मुखिया गणोश कीर्तनीयां द्वारा दिये गये फरजी पहचान पत्र के आधार पर आठ बांग्लादेशियों के पासपोर्ट बने थे.

पिछले माह ही साहेबगंज के आरक्षी अधीक्षक ने पत्र लिख कर इन फरजी पासपोर्ट के बारे में अवगत कराया था. एसपी ने भी यह कार्रवाई कुछ राजनीतिक दलों की शिकायत पर की थी. जांच के बाद पाया गया कि गलत तरीके से इन पासपोर्ट को निर्गत किया गया है. पासपोर्ट बनाने में हो रहे दिक्कत के बारे में कांफ्रेंसिंग हॉल पुलिस लाइन में पहुंचे फरियादी से भी बात की. हज कमेटी के सदस्य अनवर अली ने कहा कि साहेबगंज जिले से 135 आवेदन पासपोर्ट के आये थे. इसमें 135 आवेदन ऑनलाइन बन गया है. 21 दिनों तक 23 पासपोर्ट बनाया जाना था.

विधायक ने की थी जांच की मांग
फरजी पासपोर्ट बनाने का मामला विधायक अरुण मंडल ने विधानसभा में उठाया था. उन्हें ग्रामीणों से जानकारी मिली थी कि उधवा प्रखंड के मुखिया फरजी पहचान पत्र दे रहे हैं, जिसके आधार पर लोग फरजी पासपोर्ट बनवा रहे हैं. मामले लेकर विधायक ने सदन में जांच की मांग की थी.

ग्रामीणों की पहल रंग लायी
उधवा के ग्रामीण और श्रीधर पंचायत के उपमुखिया के लिखित आवेदन ने फरजी पासपोर्ट मामले का भंडाफोड़ किया है. ग्रामीणों ने इस आशय की शिकायत विधायक और प्रशासन से की थी, जिसके आधार पर कार्रवाई हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें