Advertisement
झारखंड : 15.71 लाख रुपये की ठगी के आरोप में सेना का सेवानिवृत्त हवलदार गिरफ्तार
ठेका दिलाने के नाम पर की कंस्ट्रक्शन कंपनी एपेक्स से ठगी नामकुम आर्मी कैंप में बाउंड्री का ठेका दिलाने का दिया था आश्वासन रांची : लालपुर पुलिस ने सेना में ठेका दिलाने के नाम पर 15. 71 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में सेना के सेवानिवृत्त हवलदार सुभाष धूमल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने […]
ठेका दिलाने के नाम पर की कंस्ट्रक्शन कंपनी एपेक्स से ठगी
नामकुम आर्मी कैंप में बाउंड्री का ठेका दिलाने का दिया था आश्वासन
रांची : लालपुर पुलिस ने सेना में ठेका दिलाने के नाम पर 15. 71 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में सेना के सेवानिवृत्त हवलदार सुभाष धूमल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक लाइसेंसी पिस्टल और एक सेडान कार भी बरामद किया है. वह मूल रूप से महाराष्ट्र के सतारा का रहनेवाला है.
उसके पास से कुछ स्टांप पेपर व अन्य कागजात भी बरामद हुए हैं. सुभाष के खिलाफ कंस्ट्रक्शन कंपनी एपेक्स के मैनेजर युगल किशोर और प्रागदीप की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. पूर्व में बरियातू थाना के पीछे स्थित एक फ्लैट में रहता था. उसने पूछताछ में बताया कि फिलहाल वह नामकुम आर्मी गेस्ट हाउस में रहता था.
पुलिस के अनुसार, सिदो-कान्हू पार्क के समीप गणपति कांप्लेक्स में एपेक्स कंपनी का कार्यालय है. कंपनी सरकारी निर्माण का काम करती है. कंपनी के अधिकारियों को सुभाष ने खुद को आर्मी का इंजीनियर बता कर नामकुम आर्मी कैंप में बाउंड्रीवाल का ठेका दिलाने का आश्वासन दिया था.
वह हमेशा लाइसेंसी पिस्टल लेकर चलता था. इस वजह से कंपनी के लोग उसके झांसे में आ गये. वह कंपनी से जुड़े लोगों को नामकुम कैंप भी घुमाने के लिए ले गया और दिखाया कि तुम्हें यहीं काम करना है.
उसने विभिन्न तिथियों में कंपनी से 15. 71 रुपये लिये, लेकिन काम नहीं दिलवाया. गुरुवार के दिन भी सुभाष धूमल कंपनी के कार्यालय आया था. वह कंपनी के अधिकारी युगल किशोर से मिल कर उनसे दोबारा रुपये की मांग करने लगा. इसके बाद युगल को सुभाष पर संदेह होने लगा. उन्होंने घटना की जानकारी गोंदा थाना पुलिस को दी. गोंदा थाना की पुलिस सुभाष धूमल को लेकर थाना पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement