22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रंगदारी के विवाद में सोनू ने की हत्या

टिंबर व्यवसायी कैलाश प्रसाद सोनी हत्याकांड रांची/लापुंग : प्रमोद पांडेय उर्फ सोनू पंडित (लापुंग), आशीष कुमार (रातू रोड), सूरज साहू (इंद्रपुरी, रांची) की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को लापुंग थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बेड़ो डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि सोनू पंडित ने गोविंदपुर के टिंबर व्यवसायी कैलास प्रसाद सोनी की हत्या की बात […]

टिंबर व्यवसायी कैलाश प्रसाद सोनी हत्याकांड
रांची/लापुंग : प्रमोद पांडेय उर्फ सोनू पंडित (लापुंग), आशीष कुमार (रातू रोड), सूरज साहू (इंद्रपुरी, रांची) की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को लापुंग थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बेड़ो डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि सोनू पंडित ने गोविंदपुर के टिंबर व्यवसायी कैलास प्रसाद सोनी की हत्या की बात स्वीकार की है. रंगदारी के विवाद में उसकी हत्या की गयी थी. सोनू पंडित सम्राट गिरोह का मुख्य शूटर है़
लापुंग पुलिस ने सोनू पंडित उर्फ प्रमोद पंडित को दो साथियों व हथियार के साथ डाड़ी निमिया तालाब से चार अप्रैल की रात आठ बजे गिरफ्तार किया था़ सोनू पंडित पर लापुंग थाना में चार, कर्रा में दो हत्या, रंगदारी व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. आशीष कुमार पर पहले से मामला दर्ज है. इनके पास से एक दोनाली रेगुलर बंदूक, 12 बोर की 17 चक्र गोली, एक कट्टा, एक पिस्टल, नौ एमएम की दो जिंदा गोली, तीन मोबाइल फोन व 12 सिम बरामद किया गया.
पीएलएफआइ ने लेवी मांगी तो ठेकेदार से बन गया शूटर
सोनू पंडित ने पुलिस को बताया कि पहले मेरे पिता लापुंग थाना में ही पुलिसकर्मियों के लिए खाना बनाने का काम करते थे. इसी दौरान मैं ठेकेदारी के पेशे में उतर आया और पीएलएफआइ उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस को सहयोग करने लगा. इस वजह से मैं उग्रवादियों के निशाने पर आ गया.
उग्रवादी हमसे ठेकेदारी के एवज में लेवी मांगने लगे, लेकिन मैंने लेवी देने से इनकार कर दिया. इसी बीच मेरी शादी हो गयी. बाद में जान का खतरा होने के बाद मैं लापुंग छोड़ कर रांची में रहने लगा. उसने बताया कि मैं पीएलएफआइ के उग्रवादियों से परेशान होकर सम्राट गिरोह से जुड़ गया और इलाके में पत्थर व्यवसायी सहित अन्य लोगों से लेवी की मांग करने लगा.
पूछताछ में सोनू ने हत्याकांड में शामिल अन्य सहयोगियों का नाम भी पुलिस को बताया है. हालांकि उसने खुद से टिंबर व्यवसायी को गोली मारने की बात स्वीकार नहीं की है.
सोनू पंडित के सहयोगियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. सोनू पंडित ने यह भी बताया कि मेरी पत्नी भी मुझे छोड़ कर चली गयी है. वर्तमान में मैं दूसरी महिला के साथ रहता था. ज्ञात हो कि गोविंदपुर निवासी कैलाश प्रसाद सोनी की हत्या 10 मार्च को कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें