Advertisement
बोड़ाम के माझी महाल परगना की गोली मार कर हत्या
पटमदा : बोड़ाम के संताल समुदाय के बारा दिशोम माझी महाल परगना श्रीकांत हांसदा (60) की अज्ञात अपराधियों ने बुधवार देर रात गोली मार कर हत्या कर दी. उनका शव गुरुवार सुबह रहेरगोड़ा के महुलतल मोड़ पर पड़ा मिला. उनके पेट व सिर में एक-एक गोली मारी गयी है. शव के पास ही उनकी बाइक […]
पटमदा : बोड़ाम के संताल समुदाय के बारा दिशोम माझी महाल परगना श्रीकांत हांसदा (60) की अज्ञात अपराधियों ने बुधवार देर रात गोली मार कर हत्या कर दी. उनका शव गुरुवार सुबह रहेरगोड़ा के महुलतल मोड़ पर पड़ा मिला. उनके पेट व सिर में एक-एक गोली मारी गयी है. शव के पास ही उनकी बाइक पड़ी मिली. पुलिस ने हत्या में नक्सलियों का हाथ होने की आशंका जतायी है.
बोड़ाम थानांतर्गत पुनसा गांव के टोला श्रीघुटू निवासी श्रीकांत पेशे से कारपेंटर थे. वह रोज की तरह अपने काम के सिलसिले में बुधवार सुबह करीब सात बजे घर से अपनी हीरो होंडा डीलक्स बाइक से निकले थे. लेकिन रात में वह घर नहीं पहुंचे. सुबह गांववालों ने परिजनों को बताया कि सड़क दुर्घटना में श्रीकांत हांसदा की मौत हो गयी है और उनका शव सड़क पर पड़ा हुआ है.
सूचना पाकर उनका बेटा तुलसी राम हांसदा व बेटी रातुली हांसदा समेत पूरा परिवार घर से करीब दो किलोमीटर दूर घटनास्थल पर पहुंचा. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस को शव के पास दो खाली खोखा मिले. शव की पड़ताल के बाद पुलिस ने उसके सिर व पेट में गोली लगने की पुष्टि की. पुलिस ने घटना में नक्सलियों का हाथ होने की आशंका जाहिर की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement