22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कई पार्षदों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज हुए

रांची : आदर्श आचार संहिता कोषांग की ओर से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा डोरंडा थाना क्षेत्र में विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने पर कार्रवाई की गयी है. इन सभी प्रत्याशियों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दंडाधिकारी अभिषेक आनंद ने जांच के दौरान पाया कि वार्ड नंबर 49 की […]

रांची : आदर्श आचार संहिता कोषांग की ओर से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा डोरंडा थाना क्षेत्र में विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने पर कार्रवाई की गयी है. इन सभी प्रत्याशियों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दंडाधिकारी अभिषेक आनंद ने जांच के दौरान पाया कि वार्ड नंबर 49 की प्रत्याशी रीना देवी झा, वार्ड 42 के कृष्णा महतो व उमेश शर्मा का शुक्ला कॉलोनी में होर्डिंग, बैनर, पोस्टर प्रदर्शित किया गया है, जो आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में आता है.
आचार संहिता उल्लंघन मामले में नोटिस जारी : आचार संहिता उल्लंघन मामले में महापौर प्रत्याशी अजय तिर्की को नोटिस जारी किया गया है. अजय से तीन दिनों के अंदर नोटिस का जवाब मांगा गया है. उन्हें नोटिस निर्वाची पदाधिकारी महापौर सह अनुमंडल पदाधिकारी अंजलि यादव ने जारी किया है.
श्रीमती यादव ने कहा है कि संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. जानकारी के अनुसार निर्वाची पदाधिकारी द्वारा तीन मार्च को निर्देश दिया गया था कि किसी कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति प्रदान की गयी थी. जिसमें स्पष्ट तौर पर निर्देशित था कार्यक्रम में नगर निकाय चुनाव संबंधी किसी प्रकार की चर्चा या प्रचार-प्रसार नहीं किया जायेगा. परंतु इसका पालन नहीं किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें