19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : शहर के बड़े हिस्से को बेवक्त मिल रहा पानी, वह भी गंदा

रांची : करीब हफ्ते भर से रातू रोड और कोकर सहित राजधानी के बड़े इलाकों में अनियमित, अपर्याप्त व गंदे जल की आपूर्ति की जा रही है. जो पानी मिल रहा है, उसे पीने के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता है. लोग परेशान हैं अौर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के स्वर्णरेखा प्रमंडल व गोंदा […]

रांची : करीब हफ्ते भर से रातू रोड और कोकर सहित राजधानी के बड़े इलाकों में अनियमित, अपर्याप्त व गंदे जल की आपूर्ति की जा रही है. जो पानी मिल रहा है, उसे पीने के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता है. लोग परेशान हैं अौर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के स्वर्णरेखा प्रमंडल व गोंदा प्रमंडल कार्यालय में शिकायत भी दर्ज करा रहे हैं, लेकिन समाधान नहीं हो रहा है.
इधर, रुक्का के कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि बूटी जलागार को प्रतिदिन 30 एमजीडी और हटिया लाइन को पांच एमजीडी स्वच्छ व शुद्ध पानी दिया जाता है. कुछ दिनों से बिजली की समस्या आ रही है, इसके बावजूद कम से कम 32-35 एमजीडी जलापूर्ति प्रतिदिन हो रही है. गंदे पानी के सवाल पर वे कहते हैं कि रुक्का फिल्टरेशन प्लांट से साफ पानी स्वर्णरेखा जल वितरण प्रमंडल को दिया जा रहा है.
आज 80 जगह टैंकर से होगा पानी का वितरण : रांची नगर निगम मंगलवार को भी शहर में 80 जगहों पर टैंकर पानी पहुंचायेगा. पानी बांटने की जिम्मेदारी संबंधित वार्ड के सुपरवाइजर पर है. नगर आयुक्त ने अपील की है कि अगर किसी मोहल्ले में जलसंकट है, तो लोग 06512209089 पर शिकायत करा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें