Advertisement
रांची : कटहल मोड़-अरगोड़ा फोरलेन को अब तक नहीं मिली मंजूरी
रांची : कटहल मोड़ से अरगोड़ा चौक तक की सड़क को फोरलेन बनाने की योजना अधर में लटक गयी है. अब तक न तो इस योजना का डीपीआर तैयार हुआ है और न ही इसे मंजूरी मिली है. खास बात यह है कि पथ निर्माण विभाग ने सर्वे के आधार पर जिला प्रशासन को जमीन […]
रांची : कटहल मोड़ से अरगोड़ा चौक तक की सड़क को फोरलेन बनाने की योजना अधर में लटक गयी है. अब तक न तो इस योजना का डीपीआर तैयार हुआ है और न ही इसे मंजूरी मिली है.
खास बात यह है कि पथ निर्माण विभाग ने सर्वे के आधार पर जिला प्रशासन को जमीन अधिग्रहण के लिए 138 करोड़ रुपये दे दिये हैं. लेकिन, अब तक पूरी तरह जमीन का अधिग्रहण भी नहीं हो सका है.
कटहल मोड़ से अरगोड़ा चौक तक की सड़क चार साल पहले बनी थी. उस वक्त जमीन की अनुपलब्धता के कारण कई महत्वपूर्ण जगहों पर चौड़ीकरण का काम नहीं हो सका था. बाद में यह महसूस किया गया कि इस सड़क की चौड़ाई काफी कम है.
ऐसे में इसे फोरलेन करने की योजना पर बात हुई, लेकिन अब तक जमीन अधिग्रहण नहीं होने की वजह से योजना अधर में लटक गयी है. इधर, विभागीय सूत्रों ने बताया कि जमीन अधिग्रहण के बाद योजना का डीपीआर तैयार किया जायेगा. उसके बाद उसकी स्वीकृति और टेंडर करके काम शुरू कराने में कम से कम साल भर का समय लगेगा. यानी इस क्षेत्र के लोगों को फोरलेन सड़क के लिए करीब एक साल का इंतजार करना होगा.
जगह-जगह टूट गयी है सड़क, चलना दुरूह
कटहल मोड़ से अरगोड़ा चौक तक की सड़क फिलहाल कई जगहों पर टूट चुकी है. चापुटोली के आगे भी सड़क की स्थिति खराब है. कई बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं, जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बरसात में इस सड़क पर चलना काफी दुरूह हो जाता है. हालांकि, गड्ढों में कुछ मेटेरियल भर कर चलने लायक बनाया जाता है.
सड़क जाम से परेशान हैं लोग
इस सड़क को रांची बाइपास के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. ज्यादा ट्रैफिक की वजह से यह सड़क हमेशा जाम रहती है. हाल के दिनों से यहां ट्रैफिक पुलिस को नयी व्यवस्था करनी पड़ी है. कटहल मोड़ से अरगोड़ा की अोर अानेवाले चार पहिया वाहनों को चापुटोली के पास से डायवर्ट किया जा रहा है. सारी गाड़ियां कुलदीप स्कूल होते हुए भाजपा कार्यालय के पास निकलती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement